यूपी के बांदा में पुलिस ने मंगलवार को मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर खातों से लाखों की रकम उड़ाने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों ठगों ने पुलिस को चौंकाने वाले राज खोले हैं।

बांदा में दो टप्पेबाज गिरफ्तार
Banda: जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एटीएम में लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले दो अन्तर्राज्यीय शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस शातिरों के कब्जे से चोरी के एटीएम सहित 32 हजार रुपए नगद बरामद किया है।
पुलिस ने अभियुत्तों के कब्जे से 5 एटीएम कार्ड, 32 हजार रुपए नगद (चोरी के) और 1 मोबाइल फोन बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजू उर्फ श्यामलाल पुत्र अच्छेलाल निवासी देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जनपद पन्ना (म0प्र0) और अनिरुद्ध उर्फ भोलू पुत्र सूरजपाल निवासी देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जनपद पन्ना (म0प्र0) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लोगों की सहायता का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी कर खातों से धनराशि निकालने वाले 02 शातिर अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के शान्ति नगर के रहने वाले राहुल पुत्र बच्छराज द्वारा दिनांक 08.10.2025 को अपने साथ एटीएम कार्ड बदलकर हुई धोखाधड़ी के संबंध में 12 जनवरी को थाना कोतवाली नगर में सूचना दी। जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया।
अभियुक्तों की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर 2 अभियुक्तों को पुलिस लाइन तिराहा एसबीआई एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे एटीएम मशीनों के आसपास खड़े होकर भोले-भाले, अकेले एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को सहायता का झांसा देते और चालाकीपूर्वक उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे।
इसके बाद चोरी किए गए एटीएम कार्ड एवं पिन की सहायता से पीड़ित व्यक्तियों के खातों से धनराशि निकाल लेते थे। पीड़ितों को धोखाधड़ी की जानकारी तब होती थी, जब उनके खातों से धनराशि निकल चुकी होती थी।
1. मु0अ0सं0- 22/26 धारा 303(2)/318(4) बीएनएस बढोत्तरी धारा 317(2)/317(4) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा
2. मु0अ0सं0- 888/25धारा 303(2)/318(4)317(2)/317(4) बीएनएस थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा
1. मु0अ0सं0 94/23 धारा 406/411/419/420 अभियुक्त के खिलाफ भादवि थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट, आर्म्स एक्ट में थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट,थाना गोपीगंज जनपद भदौही और गैंगस्टर एक्ट थाना गोपीगंज जनपद भदौही में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज है।
पुलिस की गिरफ्तारी टीम में बलराम सिंह प्र. निरी. थाना कोतवाली नगर, उनि. आनन्द साहू चौकी प्र. सिविल लाइन, उनि गौरव प्रताप सिंह, कां. जितेन्द्र द्विवेदी, कां. नितेन्द्र कुमार शामिल रहे।