Site icon Hindi Dynamite News

Banda Murder: बांदा से सामने आई मां की हैरान कर देने वाली करतूत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले मामले में कार्रवाई करते हुए 06 वर्षीय बेटे की गैर-इरादतन हत्या करने वाली मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Banda Murder: बांदा से सामने आई मां की हैरान कर देने वाली करतूत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Banda: थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले मामले में कार्रवाई करते हुए 06 वर्षीय बेटे की गैर-इरादतन हत्या करने वाली मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बांदा  पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।

घटना का क्रम

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम महोखर निवासी ओम प्रकाश ने दिनांक 28.10.2025 को थाना कोतवाली नगर में सूचना दी कि उसकी पत्नी बबली और उसका प्रेमी लखनलाल ने उनके 06 वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, महिला और उसके प्रेमी ने दिनांक 25.10.2025 को बच्चे के साथ बर्बरता से मारपीट की। गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

Banda Police Incounter: पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

सूचना मिलते ही थाना कोतवाली नगर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही शुरू की। जांच और छानबीन के बाद महिला और उसके प्रेमी को काशीराम कालोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पृष्ठभूमि

जानकारी के अनुसार, बबली की शादी 15 वर्ष पूर्व ओम प्रकाश कुशवाहा के साथ हुई थी। शादी के बाद उनका एक पुत्र हुआ। तीन वर्ष पूर्व बबली अपने पुत्र को लेकर अपने प्रेमी लखनलाल के साथ शांति नगर मोहल्ले में रहने लगी। इस दौरान महिला और उसके प्रेमी ने बच्चे के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया। यही दुर्व्यवहार बच्चे की मृत्यु का कारण बना।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. लखनलाल, पुत्र रामआसरे, निवासी गोयरा, जनपद छतरपुर।
  2. बबली, पत्नी ओम प्रकाश कुशवाहा, निवासी शांति नगर, थाना कोतवाली नगर, जनपद बांदा।

पंजीकृत अभियोग

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. श्री बलराम सिंह, प्र0नि0 थाना कोतवाली नगर
  2. श्री बुद्धिसागर, चौकी प्रभारी मर्दननाका
  3. उ0नि0 इबरार सिद्दीकी
  4. म0कां0 शाहिदा कौसर
  5. कां0 नितेन्द्र कुमार

Banda Crime: पुरानी रंजिश बनी मौत की वजह? त्रिवेणी गांव में बुजुर्ग की निर्मम हत्या से सनसनी

पुलिस की टिप्पणी

पुलिस अधीक्षक बांदा ने कहा कि टीम की तत्परता और कुशल जांच के कारण इस गंभीर अपराध के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया गया। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के अपराध या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

Exit mobile version