Site icon Hindi Dynamite News

Bahraich News: आकाशीय बिजली का कहर, 7 वर्ष मासूम की हुई मौत 

बहराइच से दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से 7 साल मासूम की मौत हो गई।
Published:
Bahraich News: आकाशीय बिजली का कहर, 7 वर्ष मासूम की हुई मौत 

बहराइच:  उत्तर प्रदेश के बहराइच से दर्दनाक घटना सामने आया है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से 7 साल मासूम की मौत हो गई। इस घटना से  परिवार का रो- रोकर बुरा हाल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र का है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,यह मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र का है। सोमवार सुबह पिपरिया ग्राम पंचायत के पंडित पुरवा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। माैसूम की मौैत से परिवार में मातम पसरा।

आकाशीय बिजली गिरने से मौत

राम सहारे के पुत्र विमल कुमार टीन शेड के नीचे चारपाई पर बैठा था। सुबह अचानक मौसम खराब हो गया। तेज गरज और हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और मासूम इसकी चपेट में आ गया।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष जयदीप कुमार दुबे के अनुसार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दूसरी घटना नानपारा मार्ग के मटेरा

बहराइच नानपारा मार्ग के मटेरा पर शनिवार की देर रात एक चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मटेरा इलाके का एक युवक अपने परिवार को नवाबगंज छोड़कर वापस लौट रहा था। इस दौरान लालपुर शिवपुर मोड़ के पास उसकी कार में अचानक आग लग गई।

वाहन रोका और कूदकर अपनी जान बचाई

जानकारी के मुताबिक, कार से धुआं निकलते देख चालक ने तुरंत वाहन रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग और मटेरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। मटेरा थाना प्रभारी राजकुमार पांडे ने बताया कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

Exit mobile version