Site icon Hindi Dynamite News

Bahraich News: ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ से आए बच्चों ने कतर्नियाघाट का किया शैक्षिक भ्रमण

ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य मंशादीन शुक्ला इंटर कालेज नादान महल रोड लखनऊ से ईको टूरिज्म ऑर्गनाइज़र सुनील शर्मा के नेतृत्व में 20 छात्रों का दल शैक्षिक भ्रमण पर कतर्नियाघाट घूमने के लिए पहुँचा।
Published:
Bahraich News: ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लखनऊ से आए बच्चों ने कतर्नियाघाट का किया शैक्षिक भ्रमण

बहराइच:  उत्तर प्रदेश के बहराइच में यूपी सरकार द्वारा ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य मंशादीन शुक्ला इंटर कालेज नादान महल रोड लखनऊ से ईको टूरिज्म ऑर्गनाइज़र सुनील शर्मा के नेतृत्व में 20 छात्रों का दल शैक्षिक भ्रमण पर कतर्नियाघाट घूमने के लिए पहुँचा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी शिवशंकर ने दल के कतर्नियाघाट पहुंचने पर उनका स्वागत किया और कतर्नियाघाट की जैव विविधता के बारे में अवगत कराया।

खानपान की समुचित व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक,  ईको टूरिज्म ऑर्गनाइज़र सुनील शर्मा ने इस दौरान बताया कि कतर्नियाघाट की पारिस्थितिकी तंत्र को अवगत कराने हेतु रेलवे द्वारा विस्टाडोम कोच का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिछिया रेलवे स्टेशन से विस्टाडोम के माध्यम से दुधवा कतर्नियाघाट जंगल होते हुए मैलानी जंक्शन पहुंचकर बच्चों का दल लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेगा। यात्रा के दौरान शैक्षिक भ्रमण पर आये बच्चों के लिए खानपान की समुचित व्यवस्था की गई।

जीव जंतु तथा घनों जंगलों के बीच रेल संचालन

शैक्षिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य है कि यात्रा के माध्यम से बच्चों को दुधवा व कतर्नियाघाट के परिस्थितिकी तंत्र, यहां के जीव जंतु तथा घनों जंगलों के बीच रेल संचालन के बारे में जानकारी हो सके।

कतर्नियाघाट की खूबसूरती की मुक्तकंठ

शर्मा ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह शनिवार व रविवार को छात्रों का दल विस्टाडोम पर सवार होकर कतर्नियाघाट व दुधवा की प्राकृतिक छटा को निहारेंगें। शैक्षिक भ्रमण के लिए आये बच्चों ने भी कतर्नियाघाट की खूबसूरती की मुक्तकंठ से सराहना की। बिछिया रेलवे स्टेशन मास्टर सुधांशु गिरी ने शैक्षिक भ्रमण पर आये छात्र-छात्राओं को गाड़ियों के परिचालन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा, पर्यटन सूचना अधिकारी बहराइच मनीष श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमकार नाथ मिश्रा, केमेस्ट्री लेक्चरर डॉ. सुमन लता, कतर्नियाघाट वनक्षेत्राधिकारी आशीष गौड़, डीसीआई मैलानी गाइड नावेद ज़िया आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version