Site icon Hindi Dynamite News

Azam Khan News: आजम खान की कैसी है तबीयत? परिजनों को सताई चिंता; जानिए पूरा मामला

सीतापुर जिले की जेल में बंद आजम खान से मुलाकात के बाद उनकी पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा कि उन्हें अब किसी पर भरोसा नहीं है, उन्हें सिर्फ अल्लाह पर भरोसा है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Azam Khan News: आजम खान की कैसी है तबीयत? परिजनों को सताई चिंता; जानिए पूरा मामला

सीतापुर: सीतापुर जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के परिवार ने उनके स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता जताई है। आज गुरुवार (26 जून) को उनकी पत्नी तंजीम फातिमा, बेटे अदीब आजम और शावेज खान ने जेल में उनसे मुलाकात की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  सपा नेता के परिवार ने उनसे करीब 2 घंटे तक मुलाकात की और तंजीम फातिमा अपने साथ करीब 10 किलो दशहरी आम लेकर गई थीं।  जेल में सपा नेता आजम खान से मुलाकात करने के बाद परिवार ने मीडिया से कहा कि जेल में आजम खान की तबीयत ठीक नहीं है। पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा कि उन्हें अब किसी पर भरोसा नहीं है, उन्हें सिर्फ अल्लाह पर भरोसा है।

जेल में आजम खान से मुलाकात

जेल में आजम खान से मिलने पहुंचे परिवार का कहना है कि उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए जेल में आजम खान की हालत चिंताजनक है। इससे पहले सपा नेता के बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी आजम खान से मुलाकात के बाद बताया था कि उनके पिता को उम्र के कारण कई बीमारियां हैं।  इससे पहले भी तंजीम फातिमा और बेटे अदीब ने जेल में आजम खान से मुलाकात की थी।

जेल प्रशासन पर भी उठाए थे सवाल 

इस दौरान तंजीम फातिमा ने जेल प्रशासन पर भी सवाल उठाए थे और कहा था कि आजम खान को जेल में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।  इस बार भी उन्होंने यही चिंता दोहराई है, अदीब आजम ने कहा कि जेल में रहना आसान नहीं है और उनके पिता की तबीयत खराब हो रही है।

बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सजा सुनाई

आपको बता दें कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सपा नेता आजम खान को सात साल की सजा सुनाई गई थी, वह पिछले 18 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं। अक्टूबर 2023 में सपा नेता आजम खान को रामपुर से सीतापुर जेल में ट्रांसफर किया गया था।  उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को भी सजा सुनाई गई थी, लेकिन दोनों को जमानत मिल गई है।

खनन माफिया के आतंक से परेशान किसान, शिकायत पर जान से मारने की मिली धमकी, पढ़ें पूरी खबर

Exit mobile version