औरैया में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गौवध के मामले में वांछित 25,000 रुपये का इनामी अभियुक्त आमिर गिरफ्तार हुआ है। पुलिस चेकिंग के दौरान फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी।

औरैया में पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त गिरफ्तार
Auraiya: पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली औरैया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गौवध के मामले में वांछित और 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त आमिर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मुठभेड़ जालौन रोड स्थित बीबीएस स्मृति स्कूल के पास हुई, जहां पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी।
जानकारी के अनुसार, देवकली चौकी क्षेत्र में मुखबिर खास की सूचना पर कोतवाली औरैया पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश की पहचान आमिर के रूप में हुई है, जो पिछले एक वर्ष से गौवध के मामले में फरार चल रहा था। उस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के अनुसार, आमिर लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था और लगातार ठिकाने बदल रहा था।
Balrampur News: गेहूं के वजन में भ्रष्टाचार का पानी, खुटेहना डिपो प्रभारी पर एक्शन
मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को मौके पर ही काबू में लेकर प्राथमिक उपचार कराया गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल औरैया भेज दिया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने हथियारों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर औरैया अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने सतर्कता और बहादुरी दिखाते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
UP Crime News: फतेहपुर में दलित बुजुर्ग की मौत पर हंगामा, परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार
इस मुठभेड़ के बाद जिले में पुलिस की सक्रियता और सख्ती का संदेश साफ तौर पर गया है। आम जनता ने भी पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध मुक्त औरैया के संकल्प को पूरा करने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।