Site icon Hindi Dynamite News

बदमाशों से पंगा लेना पुलिस को पड़ा भारी, मेरठ के दो सिपाही पर कातिलाना हमला

एक गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर जानलेवा हमला महिला और उसके साथियों ने कर दिया।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
बदमाशों से पंगा लेना पुलिस को पड़ा भारी, मेरठ के दो सिपाही पर कातिलाना हमला

Meerut News: मेरठ के जानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जानी कला गांव से शनिवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जिसमें जमीन विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों पर स्थानीय दबंगों और महिलाओं ने हमला कर दिया। लाठी-डंडों से की गई पिटाई में दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, शाहिद अमीन पक्ष और ननवा पक्ष के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़कर हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद जानी थाने से दो सिपाही मौके पर पहुंचे। लेकिन विवाद सुलझाने की कोशिश में जुटे इन पुलिसकर्मियों पर ही एक पक्ष के लोगों ने धावा बोल दिया।

लाठी-डंडों से हमला, मोबाइल छीनने की भी कोशिश

गवाहों और वायरल वीडियो के अनुसार, हमलावरों ने दोनों सिपाहियों को घेरकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस बीच महिलाओं ने भी हमला किया और एक सिपाही का मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस हमले में दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए और जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से निकले। बाद में मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया।

वीडियो वायरल के बाद कार्रवाई शुरू

घटना का वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भीड़ पुलिसकर्मियों से मारपीट करती दिख रही है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। जिनमें शाहिद अमीन पक्ष के कुछ लोग भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द सभी आरोपी हिरासत में होंगे।

पुलिस महकमे में रोष

पुलिसकर्मियों पर इस तरह का हमला सामने आने के बाद मेरठ पुलिस विभाग में भारी आक्रोश है। अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के साथ इस तरह की बदसलूकी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और दोषियों को जल्द कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

Exit mobile version