Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में जल्द खुलेगा एक और वन स्टॉप सेंटर, डीएम करेंगे ये काम

महाराजगंज जिले की महिलाओं और बेटियों को हिंसा, उत्पीड़न या किसी भी संकट की स्थिति में त्वरित मदद और सहारा देने के लिए शासन ने एक और वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center) स्थापित करने का निर्णय लिया है। पढ़ें पूरी खबर
Published:
महराजगंज में जल्द खुलेगा एक और वन स्टॉप सेंटर, डीएम करेंगे ये काम

महराजगंज: उत्तर प्रदेश  के महाराजगंज जिले की महिलाओं और बेटियों को हिंसा, उत्पीड़न या किसी भी संकट की स्थिति में त्वरित मदद और सहारा देने के लिए शासन ने एक और वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center) स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को पत्र भेजा है, जिसमें नए केंद्र के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शासन द्वारा जारी पत्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कुल 21 जिलों में नए वन स्टॉप सेंटर बनाए जाएंगे। महराजगंज भी इस सूची में शामिल है। नए केंद्र का निर्माण जिला मुख्यालय से कम से कम 40 किलोमीटर की दूरी पर किया जाएगा, ताकि यह दूर-दराज़ के ग्रामीण क्षेत्रों और सीमावर्ती इलाकों की महिलाओं के लिए भी आसानी से सुलभ हो सके।

वन स्टॉप सेंटर का महत्व

वन स्टॉप सेंटर, जिसे आमतौर पर सखी केंद्र भी कहा जाता है, एक ऐसा स्थान है जहां हिंसा की शिकार या संकटग्रस्त महिलाओं को एक ही जगह पर सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाती है। यहां पीड़िताओं को कानूनी परामर्श, पुलिस सहायता, चिकित्सा सुविधा, मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग, अस्थायी आश्रय और अन्य जरूरी सेवाएं दी जाती हैं। इसका उद्देश्य यह है कि महिला को अलग-अलग जगह भाग-दौड़ न करनी पड़े, बल्कि सभी मदद एक ही छत के नीचे मिल जाए।

दूसरे केंद्र की जरूरत क्यों?

महराजगंज जिले का भौगोलिक विस्तार काफी बड़ा है और यहां कई क्षेत्र सीमावर्ती हैं। ऐसे में जिला मुख्यालय स्थित मौजूदा वन स्टॉप सेंटर तक पहुंचना कई बार मुश्किल हो जाता है। विशेषकर सुदूरवर्ती गांवों की महिलाएं समय पर मदद नहीं ले पातीं। नया केंद्र खुलने से इन इलाकों में भी त्वरित सहायता संभव हो सकेगी।

डीएम करेंगे निरीक्षण और चयन

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा है कि शासन के आदेश के अनुसार जल्द ही स्थल निरीक्षण कर उपयुक्त स्थान का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि केंद्र ऐसी जगह बने जहां पहुंचना आसान हो और जो 40 किलोमीटर दूरी के मानक पर खरी उतरे।

नाबालिग अपहरण और धमकी केस में फरार महिला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता

 

Exit mobile version