इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के नतीजे घोषित, जानें कौन बने अध्यक्ष

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (एचसीबीए) के सत्र 2025-26 को लेकर चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित कर दिया गये हैं। मतगणना का कार्य 83 राउंड में समाप्त हो गया था, जिसमें कुल 8332 वोटों को गिना जा चुका है। इनमें से 25 मत अवैध घोषित हुए जबकि 18 मतपत्र रिक्त में शामिल हुए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 July 2025, 3:35 PM IST

Prayagraj: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (एचसीबीए) के सत्र 2025-26 को लेकर चुनाव में मंगलवार को घोषित चुनाव परिणामों के मुताबिक वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डेय 'बबुआ' को दोबारा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने इस दौरान प्रतिद्वंद्वी सीपी उपाध्याय को 193 वोटों के अंतर से पराजित करने के बाद सफलता हासिल कर ली है। वहीं, महासचिव पद पर अखिलेश कुमार शर्मा ने जीत हासिल कर दिया है।

राकेश पाण्डेय को कुल 2121 वोट दिए गए है, जबकि सीपी उपाध्याय को 1928 वोट मिल चुके हैं। अशोक कुमार सिंह 1734 मतों के बाद तीसरे स्थान पर बने हुए हैं । इस बार अध्यक्ष पद की बात करें तो कुल 11 प्रत्याशी मैदान में उतारे जा चुके हैं। राकेश पाण्डेय 'बबुआ' तीसरी बार एचसीबीए के अध्यक्ष निर्वाचित किए गए, जो उनके अनुभव और लोकप्रियता में काफी अधिक है। मतगणना का कार्य 83 राउंड में समाप्त हो गया था, जिसमें कुल 8332 वोटों को गिना जा चुका है। इनमें से 25 मत अवैध घोषित हुए जबकि 18 मतपत्र रिक्त में शामिल हुए। मतदान प्रक्रिया 23 जुलाई को शुरू होनी थी, जिसमें कुल 9718 पंजीकृत मतदाताओं में से 8337 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर दिया। मतदान का प्रतिशत 85.74 तक पहुंच गया था।

महासचिव पद पर अखिलेश कुमार शर्मा को 2885 वोट दिए जा चुके है, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राय साहब यादव को 1948 वोट हासिल किए गए। अखिलेश शर्मा ने 937 वोटों से निर्णायक जीत हासिल हुई थी। यह जीत उनके लिए विशेष रूप से अहम होने वाली है, इस बार उन्हें अधिवक्ताओं की सहानुभूति और व्यापक समर्थन मिल गया है।

, जिसे उनकी जीत की अहम वजह मानी गई। एचसीबीए की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के सभी पदों के परिणामों की घोषणा को लेकर अभी लगभग एक पखवाड़े का समय लगने की पूरी उम्मीद है। पिछले साल के जैसे इसी तरह चरणबद्ध रूप से परिणाम को शोषित किया गया। मतगणना की प्रक्रिया 25 जुलाई, शुक्रवार से पदवार मतपत्रों की छंटाई के बाद से शुरू हो गई। इस बार चुनाव में विभिन्न पदों के लिए करीब 200 प्रत्याशी मैदान में पहुंच चुके थे, जिससे चुनावी मुकाबला बेहद रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक हो चुका है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 30 July 2025, 3:35 PM IST