Site icon Hindi Dynamite News

Aligarh News: एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में फायरिंग, डॉक्टरों ने किया काम का बहिष्कार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के प्रतिष्ठित जेएन मेडिकल कॉलेज में उस समय अफरा-तफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Aligarh News:  एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में फायरिंग, डॉक्टरों ने किया काम का बहिष्कार

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के प्रतिष्ठित जेएन मेडिकल कॉलेज में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दो अज्ञात युवकों ने अस्पताल परिसर में फायरिंग कर दी। यह दिल दहलाने वाली घटना सोमवार को उस समय हुई, जब अस्पताल में मरीजों का सामान्य तरीके से इलाज चल रहा था। अचानक हुई फायरिंग से मरीजों, डॉक्टरों और स्टाफ में दहशत फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने जानकारी दी है कि, दो युवक मोटरसाइकिल पर मेडिकल कॉलेज में घुसे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इससे पूरे अस्पताल परिसर में भय और तनाव का माहौल बन गया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने कॉलेज परिसर की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट, 35 सालों में पहली बार कश्मीर घाटी बंद

मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मांग  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  फायरिंग की घटना के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए काम का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से न सिर्फ चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा को खतरा है, बल्कि मरीजों की जान भी जोखिम में है।

इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित रहीं

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  घटना के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ देर के लिए इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित रहीं। अस्पताल प्रशासन और पुलिस अधिकारी स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी पुनर्विचार किया जा रहा है। इस घटना ने अलीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर आतंकी हमले के बाद सख्त एक्शन में केंद्र सरकार, सभी स्कूल-कॉलेज बंद, अमित शाह पहुंचेंगे श्रीनगर
Exit mobile version