Aligarh Double Murder: अलीगढ़ में डबल मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अलीगढ़ पुलिस ने एक सनसनीखेज डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला कर्ज के लेन-देन से जुड़ा हुआ निकला, जिसमें होटल संचालक और उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 December 2025, 5:44 PM IST

Aligarh: अलीगढ़ पुलिस ने एक सनसनीखेज डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला कर्ज के लेन-देन से जुड़ा हुआ निकला, जिसमें होटल संचालक और उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस पूरे मामले का खुलासा खुद एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।

25 दिसंबर को कार में मिले थे दो शव

घटना 25 दिसंबर की है। अलीगढ़ के खेरेश्वर हाईवे बाईपास पर खैर थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर के पास सड़क किनारे खड़ी एक किराए की कार में दो युवकों के शव मिले थे। मृतकों की पहचान ओयो होटल संचालक बॉबी (32 वर्ष) और उसके पड़ोसी दोस्त मोहित (24 वर्ष) के रूप में हुई थी।

कार बाहर से लॉक थी और उसके शीशों पर प्लास्टिक के बोरे चिपकाए गए थे। ग्रामीणों को शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शीशे तोड़कर कार खोली तो दोनों शव खून से लथपथ हालत में मिले।

रोज़ सुबह जीरे का पानी पीने से मिलते हैं गजब के फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि दोनों की हत्या कार के अंदर ही की गई थी। दोनों की गर्दन पर गोली के गहरे निशान थे और उन्हें बेहद करीब से कई गोलियां मारी गई थीं। परिजनों ने बताया कि बॉबी और मोहित शाम के समय घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

कर्ज न चुकाने के विवाद में रची गई साजिश

एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि इस डबल मर्डर की मुख्य वजह कर्ज का विवाद था। मुख्य आरोपी धर्मेंद्र ने बॉबी से बड़ी रकम उधार ली थी, लेकिन लंबे समय से पैसा वापस नहीं कर रहा था। जब बॉबी ने कर्ज लौटाने का दबाव बनाया तो आरोपी ने हत्या की साजिश रच डाली।

बहाने से बुलाकर की गई हत्या

धर्मेंद्र ने बहाने से बॉबी और मोहित को मिलने के लिए बुलाया। तीनों कार में सवार होकर घूमने निकले। रास्ते में आरोपी और उसके साथी ने दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हत्या के बाद शवों को उसी कार में छोड़ दिया गया और आरोपी मौके से फरार हो गए।

क्रिकेट जगत को लगा गहरा सदमा! अस्पताल में इस दिग्गज कोच ने तोड़ा दम, जानें कैसे हुई मौत

दो आरोपी गिरफ्तार, हथियार की तलाश जारी

पुलिस ने सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी धर्मेंद्र है जबकि दूसरा उसका सहयोगी। पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 27 December 2025, 5:44 PM IST