अखिलेश यादव ने SIR को लेकर BJP और चुनाव आयोग को घेरा, कहा- गड़बड़ी की आशंका हुई सच

यूपी के पूर्व मुख्यंमत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और चुनाव आयोग को आड़े हाथ लिया। उन्होंने एसआईआर मुद्दे पर हो रही गड़बड़ी के लिए बीजेपी की सोची समझी साजिश बताया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 10 January 2026, 1:32 PM IST

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एसआईआर में हो रही गड़बड़ी को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर धावा बोला।

अखिलेश यादव ने कहा कि जब वोटर लिस्ट आई भी नहीं थी और किसी को यह जानकारी नहीं थी कि कितने वोट हटाए जाएंगे। उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के बीच यह बात कही कि लगभग चार करोड़ वोट काटे जाएंगे।

 

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री का यह बयान रिकॉर्ड में है। उसकी स्पीच सबके पास मौजूद है। कई लोगों ने इसे सुना भी है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब पहले से यह आंकड़ा तय कर लिया गया था, तो यह पूरी प्रक्रिया कितनी निष्पक्ष है।

उन्होंने कहा कि जैसे ही ड्राफ्ट वोटर लिस्ट सामने आई, वैसे ही उनकी आशंकाएं सच साबित होती दिख रही हैं। सपा प्रमुख का दावा है कि पहले उन्हें करीब तीन करोड़ वोट काटे जाने की आशंका थी। अखिलेश ने बिना नाम लिए कहा कि प्रक्रिया के दौरान ही खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले ही चार करोड़ वोट काटे जाने की बात सार्वजनिक मंचों पर कही थी।

 

सपा प्रमुख ने चुनाव आयोग पर हमला करते हुए कहा कि अब यह समझना मुश्किल हो गया है कि आखिर किसके मन से और किसके ड्राफ्ट के आधार पर वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी कवायद एक खास वर्ग और खास समाज के वोट काटने और अपने वोट बढ़ाने की साजिश का हिस्सा है। अखिलेश यादव ने कहा कि जब एक प्रतिष्ठित अखबार में यह खबर छपी कि सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं, तो संदेह और गहरा हो जाता है।

 

सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग उम्मीद करते हैं कि वोटर लिस्ट निष्पक्ष और पारदर्शी होगी, लेकिन राज्य चुनाव आयोग और केंद्र सरकार की भूमिका को लेकर जो तस्वीर सामने आ रही है, वह भरोसा तोड़ने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा के निर्देश पर वोटों को बढ़ाया-घटाया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि अगर आप बीजेपी के हैं तो आपके लिए सब कुछ माफ है। आपके लिए कोई ईडी, सीबीआई, सीआई़डी और कोई जांच एजेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों की सरकार बनने के बाद सर्किल रेट बढ़ा दिया जाएगा। ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके।

उन्होंने कहा कि जो बीजेपी की आइडियोलॉजी से मैप करते हैं उन्हीं को हियरिंग की ड्यूटी पर लगाया गया है, आखिरकार वो अधिकारी कौन हैं?" भारतीय जनता पार्टी को पता है कि बंगाल में वो जीतने वाले नहीं हैं, वहां की जनता ममता जी को पुनः समर्थन कर रही है।

उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग और चुनाव आयोग के एसआईआर लिस्ट में अंतर को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हम जिला स्तर पर केस दायर करेंगे। इसके लिए फॉर्मेट उपलब्ध कराया जाएगा। हम बीएलए और पीडीए प्रहरी से इस संबंध में केस दर्ज कराने को कहेंगे।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 10 January 2026, 1:32 PM IST