Site icon Hindi Dynamite News

Akhilesh Yadav birthday: पूजा भी, पौध भी और परमार्थ भी… अखिलेश यादव के जन्मदिन पर दिखा अनूठा समाजवादी संस्कार

सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर यूपी में दिखा समाजवाद का जश्न; कहीं हवन-पूजन, कहीं रक्तदान और वृक्षारोपण। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Akhilesh Yadav birthday: पूजा भी, पौध भी और परमार्थ भी… अखिलेश यादव के जन्मदिन पर दिखा अनूठा समाजवादी संस्कार

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया। पीडीडीयू नगर स्थित घोंघारी बाबा मंदिर में सुबह से ही कार्यकर्ता जुटने लगे थे। मंदिर को सजाया गया, अखिलेश यादव की तस्वीर को फूलों से सजाकर टीका लगाया गया और मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं।

चंदौली में हवन-पूजन, मंदिर में गूंजे जयकारे

सपा नेता एवं पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री संतोष यादव के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संतोष यादव ने इस अवसर पर कहा, अखिलेश यादव समाजवाद की मजबूत आवाज हैं और पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समुदायों की उम्मीद हैं। आज का दिन हम उनके दीर्घायु और सशक्त नेतृत्व की कामना के साथ मना रहे हैं। पूरे मंदिर परिसर में “जय अखिलेश यादव” और “समाजवाद जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।

मंदिर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए जले हवनकुंड

रायबरेली में पौधरोपण कर दी शुभकामनाएं

रायबरेली में समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने स्थित पार्क में पौधरोपण कर कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उन्हें पर्यावरण की सौगात दी। इस आयोजन का नेतृत्व सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने किया। उन्होंने कहा, ‘नेता जी पर्यावरण संरक्षण के पक्षधर रहे हैं, इसलिए पौधरोपण से बढ़कर उन्हें शुभकामना देने का कोई और तरीका नहीं हो सकता।’

पौधारोपण कर, सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया खास जन्मदिन

कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव की दीर्घायु और उत्तर प्रदेश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस दौरान कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, स्थानीय नेता और समाजसेवी उपस्थित रहे।

वाराणसी में रक्तदान और गरीब बच्चों में पाठ्य सामग्री का वितरण

वाराणसी में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादी छात्र सभा और पार्टी के नेताओं ने मानव सेवा के विभिन्न कार्य किए। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव और अनिल यादव के नेतृत्व में 104 यूनिट रक्त एकत्र कर नया कीर्तिमान रचा गया। वहीं बीएचयू के ब्लड बैंक में शुभम यादव ‘जिद्दी’ के नेतृत्व में 52 यूनिट रक्तदान किया गया।

सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर लगा रक्तदान का मेला

इसके साथ ही वाराणसी में सपा कार्यकर्ताओं ने गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री भी वितरित की। बच्चों को कॉपी, पेंसिल, बैग और स्टेशनरी दिया गया।

प्रदेशभर में दिखा समाजवादी जोश

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सिर्फ चंदौली, रायबरेली और वाराणसी ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन मनाया। कहीं हवन-पूजन हुआ, तो कहीं युवाओं ने रक्तदान किया। कई जिलों में भोजन वितरण, सफाई अभियान, और हेल्थ कैंप जैसे सामाजिक कार्यों का आयोजन हुआ।

पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश यादव सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि विचारधारा के प्रतीक हैं। उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाकर कार्यकर्ताओं ने समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिस की।

जन नेता के प्रति जनता का प्रेम

अखिलेश यादव के प्रति कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच जो अपनत्व और श्रद्धा है, वह इन आयोजनों से साफ झलकता है। कार्यकर्ताओं ने यह भी जताया कि वे सिर्फ सत्ता की राजनीति नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं- ठीक उसी तरह जैसे उनके नेता अखिलेश यादव सदैव जनता के हित में सोचते और काम करते हैं।

Exit mobile version