Site icon Hindi Dynamite News

अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला: कानून-व्यवस्था से लेकर महिला सशक्तिकरण तक उठाए सवाल, पढ़ें पूरी खबर

मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था के साथ कई मुद्दों पर बात करते हुए भाजपा सरकार को जमकर घेरा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला: कानून-व्यवस्था से लेकर महिला सशक्तिकरण तक उठाए सवाल, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में महिला विंग के साथ एक विशेष बैठक की। इस दौरान उन्होंने आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा की और महिला सशक्तिकरण को पार्टी की प्राथमिकता बताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए भाजपा सरकार को जमकर घेरा।

पुलिस अब पुलिसिंग नहीं, राजनीतिक प्रबंधन कर रही है

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में पुलिस प्रशासन निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा। उन्होंने कहा अब पुलिस पुलिसिंग नहीं कर रही, बल्कि राजनीतिक प्रबंधन कर रही है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर बात करना ही बेमानी हो गया है। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार में सबसे अधिक अत्याचार और उत्पीड़न महिलाएं झेल रही हैं, लेकिन सरकार इस पर चुप्पी साधे बैठी है।

 

स्त्री सम्मान योजना का ऐलान

महिलाओं को लेकर अपनी पार्टी की योजनाओं का खुलासा करते हुए अखिलेश यादव ने ‘स्त्री सम्मान योजना’ की घोषणा की। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को ₹3000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उनका कहना था कि भाजपा सरकार ने उनकी पिछली योजनाओं का नाम बदलकर प्रचार किया, लेकिन असली लाभार्थियों को फायदा नहीं हुआ। उन्होंने समाजवादी पेंशन योजना की भी याद दिलाई।

लैपटॉप की जगह दिए गए रद्दी टैबलेट

शिक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार में बेटियों को लैपटॉप दिए जाते थे, जिससे वे डिजिटल दुनिया से जुड़ती थीं। लेकिन भाजपा सरकार घटिया गुणवत्ता वाले टैबलेट बांट रही है जो छात्रों के किसी काम के नहीं हैं। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए शुरू की गई 1090 योजना का भी जिक्र किया और कहा कि इसका बजट घटा दिया गया है, जिससे इसकी प्रभावशीलता कम हो गई है।

पंचायती राज में महिलाओं की भागीदारी पर जोर

अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के समय में पंचायतों में महिलाओं को बड़ी भूमिका दी गई थी। उन्होंने वादा किया कि समाजवादी पार्टी पंचायत चुनावों में महिला कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देगी और उनकी भागीदारी को और मजबूत किया जाएगा।

भाजपा पर ज़मीन कब्जे और मंदिर तोड़ने के आरोप

अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने करीबी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ज़मीनों पर अवैध कब्जा करवा रही है। उन्होंने कहा, “वृंदावन में जमीन कब्जे को लेकर आंदोलन हो रहे हैं, अयोध्या के लोगों को धोखा दिया गया, इसलिए वहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।” उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी में कई मंदिरों को तोड़ा गया, जो अब तक किसी भी सरकार ने नहीं किया था।

पढ़ाई और सवालों से डरती है भाजपा

अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह पार्टी पढ़ाई और सवालों से डरती है। जो पढ़ा-लिखा होता है, वही सवाल करता है और भाजपा को यही नहीं चाहिए उन्होंने कहा। साथ ही, उन्होंने राज्य के ऊर्जा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इसीलिए ऊर्जा विभाग सौंपा गया ताकि बिजली का निजीकरण किया जा सके, जो केवल पूंजीपतियों के हित में है, न कि जनता के।

Exit mobile version