देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में अपराधियों के कारनामे लगाता बढ़ते जा रहे हैं। जिसके चलते ही अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय पांच कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसका मकसद जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना और अपराधियों पर सख्त निगरानी रखना है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस अभियान के तहत 26 मई 2025 को जिले के चार थानों से कुल पांच अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई। ये अपराधी पहले से कई संगीन मामलों में आरोपित रह चुके हैं और अब पुलिस की सतत निगरानी में रहेंगे।
बरहज थाना क्षेत्र से
परसिया देवार निवासी रामप्रवेश यादव का नाम हिस्ट्रीशीटर में दर्ज है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट, बालू खनन अधिनियम और गुंडा एक्ट समेत कुल 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बघौचघाट थाना क्षेत्र से
दो अपराधियों पुरुषोत्तम गिरी और आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली गई है। दोनों के खिलाफ मारपीट, दंगा, आबकारी अधिनियम, आपराधिक धमकी और हाल ही में बीएनएस की धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। बिट्टू के खिलाफ हत्या के प्रयास (307) और गिरोह से जुड़े मामलों में भी मामले दर्ज हैं।
लार थाना क्षेत्र से
पवन राजभर के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा, महामारी अधिनियम और बीएनएस के तहत कुल सात मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि यह अपराधी इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल फैलाने में शामिल रहा है।
तरकुलवा थाना क्षेत्र से
तबरेज शेख नाम के अपराधी पर देवरिया और कुशीनगर में गोहत्या, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। इन सभी अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है। ऐसे में फील्ड अफसरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इन पर कड़ी नजर रखें और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करें। आम जनता में इस कार्रवाई से सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और अपराधियों में दहशत का माहौल है। आने वाले दिनों में पुलिस का यह अभियान और तेज किया जाएगा।

