Site icon Hindi Dynamite News

Hardoi News: रेप और एसी/एसटी एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में पुलिस ने रेप और एसी/एसटी एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें पूरा मामला
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Hardoi News: रेप और एसी/एसटी एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, जानें पूरा मामला

हरदोईः उत्तर प्रदेश में हरदोई जनपद के हरियावां थाना क्षेत्र में हुए रेप और एसी/ एसटी एक्ट मामले में बड़ी कार्यवाही हुई है जहां एक महिला के साथ रेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

महिला ने प्रार्थना पत्र देकर लगाया आरोप
बता दें कि थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि थाना क्षेत्र के बसोहा गांव मजरा कुरसेली निवासी गौरव पुत्र भगवानदास ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा संख्या 73/25 दर्ज किया और धारा 376/504/506 दर्ज करते हुए जांच शुरू की जिसके बाद पुलिस ने मामले में 64/352/351(3) BNS सहित sc/st एक्ट में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी युवक को न्यायालय के सामने पेश किया न्यायालय के आदेश पर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

मामले पर थाना अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह का बयान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मामले में थाना अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने बताया महिला की तहरीर पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसका खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वही अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

पहले भी मिल चुकी है पुलिस को सफलता 

इस मामले के अलावा हरदोई पुलिस को पहले भी बड़ी सफलता मिली चुकी है, जहां उन्होंने बाइक चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों के साथ एक खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक और एक अवैध तमंचा सहित कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक नीरज सिंह जादौन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चलते आज पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पकड़ी। पकड़े गए लोगों की जामा तलाशी लेने और कड़ी पूछताछ पर बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा हो गया।

पूछताछ में मिली जानकारी के बाद सीओ हरियावां के नेतृत्व में टड़ियावां पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम के साथ मिलकर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया और टड़ियावां के नयागांव निवासी अजीत व कन्हैया, बिलग्राम के परसनामऊ निवासी विजय बहादुर, और बाघौली के गदनपुर कुइयां निवासी बाइक खरीदार सत्यनाम को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version