Site icon Hindi Dynamite News

यमुना एक्सप्रेसवे पर कार का टायर निकला, फिर मची चीख-पुकार, जानें पूरा मामला

यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें 5 छात्र घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
यमुना एक्सप्रेसवे पर कार का टायर निकला, फिर मची चीख-पुकार, जानें पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। छात्रों से भरी एक ईको वैन अचानक चुहड़पुर अंडरपास के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की वजह वैन का अचानक निकल गया अगला पहिया बताया गया है। वैन में सवार पांच छात्र मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, बीटा-2 कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सुबह बोटेनिकल गार्डन से एक वैन छात्रों को लेकर गलगोटिया यूनिवर्सिटी जा रही थी। जैसे ही वैन यमुना एक्सप्रेसवे पर चुहड़पुर अंडरपास के पास पहुंची। उसका अगला पहिया अचानक निकल गया। जिससे वाहन पूरी तरह से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

लोगों को वैन से सुरक्षित निकाला

वैन पलटते ही सवार छात्रों में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने तुरंत डायल-112 पर कॉल करके पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से छात्रों को किसी तरह वैन से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) की टीम मौके पर पहुंच गई। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि सभी छात्र सदमे में जरूर थे, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर और सामान्य है।

परिजनों में घबराहट

हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों में शुरू में घबराहट देखी गई, लेकिन जब डॉक्टरों ने बताया कि किसी भी छात्र को गंभीर चोट नहीं आई है। तब जाकर उन्होंने राहत की सांस ली।

पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

पुलिस ने हादसे की वजह बने वैन के पहिए के निकलने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। वैन चालक से भी पूछताछ की जा रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि वाहन में तकनीकी खामी थी या मेंटेनेंस में लापरवाही बरती गई थी।

यमुना एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे हादसे

गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर इस तरह के हादसे कोई नई बात नहीं हैं। तेज रफ्तार, वाहन की खराबी, मेंटेनेंस में लापरवाही और सड़क सुरक्षा के मानकों की अनदेखी आए दिन हादसों का कारण बनती है। कुछ दिनों पहले भी इसी एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक के पलटने से बड़ा हादसा हुआ था।

Exit mobile version