Site icon Hindi Dynamite News

Accident in Sonbhadra: खड़िया खदान पार्किंग में डंपर की चपेट में आकर हॉल पैक ऑपरेटर की मौत, मची अफरा-तफरी

यूपी के सोनभद्र जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां डंपर बैक करते समय एक कर्मचारी चपेट में आ गया। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Accident in Sonbhadra:  खड़िया खदान पार्किंग में डंपर की चपेट में आकर हॉल पैक ऑपरेटर की मौत, मची अफरा-तफरी

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र स्थित एनसीएल खड़िया खदान में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खदान की पार्किंग में एक डंपर के बैक करते समय हॉल पैक ऑपरेटर उसकी चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अचानक हुई घटना से खदान परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के साथी कर्मचारी आक्रोशित हो उठे और पार्किंग स्थल पर हंगामा करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही एनसीएल और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को शांत कर स्थिति को नियंत्रण में लाया।

हादसा कैसे हुआ?

मिली जानकारी के अनुसार, एनसीएल खड़िया खदान की पार्किंग में शुक्रवार को सामान्य दिनचर्या के अनुसार डंपरों की आवाजाही हो रही थी। इसी दौरान एक डंपर बैक कर रहा था, तभी डंपर हॉल पैक ऑपरेटर अचानक उसकी चपेट में आ गया। डंपर के पीछे किसी गाइड के नहीं होने और सतर्कता में चूक के कारण यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा इतना अचानक हुआ कि ऑपरेटर को संभलने का मौका तक नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद खदान की पार्किंग में जुटे कर्मचारी और पुलिस

साथी कर्मचारियों का फूटा गुस्सा

जैसे ही दुर्घटना की जानकारी अन्य कर्मचारियों को मिली, वे मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को घेरकर शोर करने लगे। कर्मचारियों ने डंपर चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए खदान प्रशासन से सुरक्षा के बेहतर इंतजाम की मांग की।

हंगामे को देखते हुए एनसीएल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।

एनसीएल खड़िया खदान के पास जुटी भीड़

शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही शक्तिनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतक की पहचान व परिवार को सूचित कर दिया गया है।

घटना के बाद एनसीएल प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मृतक के परिजनों को मुआवजा व नौकरी देने की मांग को लेकर कर्मचारियों में असंतोष की स्थिति बनी हुई है।

Exit mobile version