Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में आकांक्षा हाट और संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह, महिला सशक्तिकरण से लेकर फ्रंटलाइन वॉरियर्स

महराजगंज में बृहस्पतिवार को प्रगतिशील सोच, महिला सशक्तिकरण और प्रशासनिक उत्कृष्टता का गवाह बना। यहाँ "संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह" एवं "आकांक्षा हाट 2025" का भव्य आयोजन किया गया। यह हाट स्वयं सहायता समूहों, महिला कारीगरों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ा अवसर प्रदान करेगा।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
महराजगंज में आकांक्षा हाट और संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह, महिला सशक्तिकरण से लेकर फ्रंटलाइन वॉरियर्स

महराजगंज: कलेक्ट्रेट परिसर बृहस्पतिवार को प्रगतिशील सोच, महिला सशक्तिकरण और प्रशासनिक उत्कृष्टता का गवाह बना। यहाँ “संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह” एवं “आकांक्षा हाट 2025” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल और सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर “आकांक्षा हाट” का शुभारंभ करते हुए अतिथियों ने कहा कि यह आयोजन महिला उद्यमिता और स्थानीय उत्पादों को बाजार से जोड़ने का एक सशक्त मंच है। यह हाट स्वयं सहायता समूहों, महिला कारीगरों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ा अवसर प्रदान करेगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा, “यह पहल महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।” सदर विधायक ने कहा, “सरकार की योजनाएं अब धरातल पर उतर रही हैं, और यह आयोजन ग्रामीण भारत को बदलने की दिशा में ठोस कदम है।”

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने इसे “विकास की नई राह” बताते हुए कहा कि इससे न केवल स्थानीय उत्पादों को पहचान मिलेगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती मिलेगी।

फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिला सम्मान

कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकास खंडों और कर्मियों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि नीति आयोग के निर्देशन में जनपद के मिठौरा ब्लॉक ने एएनसी पंजीकरण और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसे दो महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य किया। इसके अतिरिक्त, निचलौल ब्लॉक को स्वास्थ्य व पोषण के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मिली।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी आकांक्षी ब्लॉक पनियरा, परतावल, सदर, मिठौरा, निचलौल और नौतनवा को हर संकेतक पर सर्वश्रेष्ठ बनाना प्रशासन का लक्ष्य है।

कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की अपनी प्रेरक कहानियां साझा कीं। कार्यक्रम का संचालन परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी ने किया।

Exit mobile version