Azamgarh: दीपावली की रात्रि को खुशियों की बजाय मातम में तब्दील कर देने वाली एक दर्दनाक घटना जहानागंज थाना क्षेत्र के कोढ़वा गांव में सामने आई। सोमवार रात गांव में आयोजित भंडारे के दौरान आपसी कहासुनी ने इतना उग्र रूप ले लिया कि मामला गोलीकांड तक पहुंच गया। गोली लगने से एक 18 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सोमवार रात करीब 10:30 बजे की है जब कोढ़वा गांव में भंडारे का आयोजन चल रहा था। बड़ी संख्या में ग्रामीण भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। इसी बीच गांव के ही दो पट्टीदार पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के व्यक्ति ने असलहा निकाल कर गोली चला दी।
दीपावली की रात जुए के शौक ने ली जान, बुजुर्ग की मौत से गांव में सनसनी; पढ़ें पूरी खबर
गोली 18 वर्षीय विवेक यादव पुत्र भृगुनाथ यादव को जा लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। परिजन और ग्रामीण उसे तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एसएसपी डॉ. अनिल कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज करने के आदेश दिए। मृतक के भाई अभिषेक यादव ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में उन्होंने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया है कि पारिवारिक रंजिश के चलते जानबूझकर विवेक को निशाना बनाया गया।
एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दो पट्टीदारों के बीच पुराने विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा, “घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।”
खुर्जा जंक्शन क्षेत्र में रहस्यमयी आग ने मचाया तांडव, मकान जलकर खाक; जानें कितनें का हुआ नुकसान
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस हत्याकांड से गांव में शोक की लहर फैल गई है। दीपावली की रात जहां एक ओर लोग पटाखों और दीयों से रोशन कर रहे थे, वहीं कोढ़वा गांव का माहौल मातमी सन्नाटे में डूब गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विवेक यादव की अचानक मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विवेक एक शांत, मेहनती युवक था और उसकी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी।