गोरखपुर के तिवारीपुर इलाके में पारिवारिक विवाद से परेशान युवक ने पुलिस चौकी के सामने स्ट्रीट पोल पर चढ़कर आत्मदाह की कोशिश की। फायर ब्रिगेड और पुलिस की तत्परता से समय रहते उसकी जान बचा ली गई।

पोल पर चढ़ा युवक
Gorakhpur News: गोरखपुर में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के घासी कटरा पुलिस चौकी के ठीक सामने एक युवक ने मौत को चुनौती देते हुए ऐसा खतरनाक कदम उठा लिया कि पूरा इलाका दहशत में आ गया। पारिवारिक संपत्ति विवाद से परेशान युवक सोलर लाइट के स्ट्रीट पोल पर चढ़ गया और घंटों तक हाई-वोल्टेज ड्रामा करता रहा। हालात तब और बिगड़ गए जब युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश कर दी। कुछ पल के लिए ऐसा लगा कि कोई बड़ा हादसा होने वाला है।
पोल पर चढ़ा युवक, नीचे उतरने से इनकार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक अचानक सोलर लाइट के ऊंचे पोल पर चढ़ गया और नीचे उतरने से साफ इनकार कर दिया। वह पारिवारिक संपत्ति और जरूरी कागजात अपने नाम किए जाने की मांग को लेकर गुस्से और तनाव में था। ऊपर बैठकर वह कभी रोता, कभी चिल्लाता और अपनी पीड़ा लोगों को सुनाता रहा। उसकी हालत देखकर साफ लग रहा था कि वह मानसिक रूप से बेहद परेशान है।
भीड़ जुटी, ट्रैफिक हुआ बाधित
युवक को पोल पर चढ़ा देख आसपास के लोग रुकने लगे। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात भी बाधित होने लगा। हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी।
जैकेट में आग लगाते ही मचा हड़कंप
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम और तिवारीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन पुलिस और रेस्क्यू टीम की मौजूदगी से युवक और ज्यादा उत्तेजित हो गया। इसी दौरान उसने अचानक अपने जैकेट में आग लगा ली। पलभर में आग की लपटें दिखीं और नीचे खड़े लोग चीख-पुकार करने लगे। पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
फायर ब्रिगेड का साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन
हालात को बिगड़ता देख फायर ब्रिगेड की टीम ने बिना समय गंवाए जोखिम भरा कदम उठाया। जवान पोल पर चढ़े और किसी तरह युवक तक पहुंचे। जलती हुई जैकेट को उससे अलग कर आग पर काबू पाया गया। काफी मशक्कत, धैर्य और समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।
पारिवारिक संपत्ति विवाद बना वजह
पुलिस के अनुसार युवक की पहचान सत्यम के रूप में हुई है। वह लंबे समय से पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर मानसिक तनाव और अवसाद में था। इसी दबाव में उसने यह खतरनाक कदम उठाया। रेस्क्यू के बाद युवक को तिवारीपुर थाने लाया गया, जहां उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
समय रहते टला बड़ा हादसा
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग की तत्परता, साहस और सूझबूझ की जमकर सराहना की। अगर थोड़ी सी भी देरी होती, तो यह मामला जानलेवा साबित हो सकता था।