सोनभद्र पुलिस बनी देवदूत: रेलगाड़ी को रोककर युवक को मौत के मुंह से निकाला, एक मिनट की देरी से हो जाता परिवार तबाह

सोनभद्र के शक्तिनगर में रेलवे पटरी पर लेटे युवक संतोष केशरी को पुलिस ने आ रही ट्रेन को रोककर बचाया। त्वरित और साहसिक कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की गई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 29 December 2025, 7:26 PM IST

Sonbhadra: सोनभद्र के शक्तिनगर में रेलवे पटरी पर लेटे युवक संतोष केशरी को पुलिस ने आ रही ट्रेन को रोककर बचाया। त्वरित और साहसिक कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की गई।

रेलवे पटरी पर जीवन बचाने की नायाब पहल

सोनभद्र के शक्तिनगर क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक खड़िया निवासी संतोष केशरी (42) था। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आ रही ट्रेन को रोककर युवक की जान बचाई। यह घटना खड़िया के पास हुई, जहां डायल-112 के माध्यम से पुलिस को दोपहर लगभग 1:55 बजे सूचना मिली कि संतोष केशरी रेलवे पटरी पर लेटा है और आत्महत्या का प्रयास कर रहा है।

Bulandshahr: आशिक को पहले बुलाया घर, फिर बैडरूम में…जब नहीं मिली इस बात से संतुष्टि तो खा ली नींद की 20 गोलियां

त्वरित और साहसिक कार्रवाई

सूचना की गंभीरता को देखते हुए शक्तिनगर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने दूर से आती ट्रेन को रोकवाया और युवक को सुरक्षित पटरी से हटाया। इस साहसिक कार्रवाई से एक व्यक्ति का जीवन बचा लिया गया।

युवक को परिजनों के सुपुर्द किया गया

युवक को सकुशल थाने लाया गया और पुलिस ने मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाते हुए उसे समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई से यह सुनिश्चित हुआ कि युवक सुरक्षित है और उसके परिजन उसके पास हैं।

बुलंदशहर आशिक हत्याकांड: हैंडसम पति के होते हुए पराए मर्द के साथ बनाए अवैध संबंध, घर से भी भागी; मौत से चुकानी पड़ी कीमत

पुलिस टीम की सराहना

जान बचाने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे, कांस्टेबल अक्षय यादव, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सरोज और होमगार्ड चालक नागेंद्र नाथ चौबे शामिल थे। उनके साहस और त्वरित कदमों के लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस की प्रशंसा की गई।

इंसानियत और तत्परता की मिसाल

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि पुलिस केवल कानून लागू करने वाले नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर इंसानियत दिखाकर लोगों की जिंदगी बचाने वाले भी हैं। डायल-112 के माध्यम से मिली समय पर सूचना और पुलिस की तत्परता ने संतोष केशरी की जान बचाई।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 29 December 2025, 7:26 PM IST