Site icon Hindi Dynamite News

नेपाल में स्विमिंग पूल में डूबने से नौतनवां निवासी किशोर की मौत, जांच में जुटी नेपाल पुलिस

सोनौली सीमा से सटे एक्वा पार्क में अचानक घटी घटना से ,पार्क में मचा हाहाकार। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
नेपाल में स्विमिंग पूल में डूबने से नौतनवां निवासी किशोर की मौत, जांच में जुटी नेपाल पुलिस

भैरहवा: सोनौली सीमा से सटे भैरहवा रूपंदेही में स्थित एक्वा पार्क स्विमिंग पूल में बुधवार दोपहर तैराकी के दौरान महराजगंज जिले के नौतनवां कस्बा निवासी 17 वर्षीय साहिल अंसारी की मृत्यु हो गई, इसकी जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय रूपंदेही के प्रवक्ता डीएसपी सूरज कार्की ने दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीएसपी कार्की के अनुसार घटना की विस्तृत जांच जारी है। गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही स्वीमिंग पूल, पोखरियों और नदियों जैसे जल स्रोतों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। उन्होंने आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पानी में खेलते समय सुरक्षा के उपाय अपनाना आवश्यक है। छोटे बच्चों और तैरना न जानने वालों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

गर्मी में मौज मस्ती करने युवा जाते है वाटर पार्क

गर्मी से राहत पाने और मनोरंजन के लिए विभिन्न जल स्थलों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। ऐसे स्थानों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता न बरतने पर जान जाने का खतरा बना रहता है, ऐसा पुलिस का कहना है।

क्या कहते नेपाल डीएसपी

डीएसपी कार्की ने बताया कि जिला प्रहरी कार्यालय घटना से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी एकत्र किया जा रहा है और नागरिकों से आकस्मिक घटनाओं से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की गई है। पुलिस के अनुसार साहिल अंसारी एक्वा पार्क के स्विमिंग पूल में तैरते समय अचानक डूब गया था।

सूचना पर तत्काल उसे उपचार के लिए भैरहवा स्थित भीम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version