कहते है कि प्यार के लिए कोई भी इंसान अपनों और समाज से दुश्मनी बना लेता है, लेकिन उत्तर प्रदेश की यह घटना आपको हिला देगी। एक सिपाही ने अपनी पत्नी की धारदार चाकू से वार करके हत्या कर दी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी सिपाही ने अपनी पत्नी पर कई बार चाकू से वार कर दिए और उसकी हत्या कर दी।
10 दिन पहले हुआ था प्रेम विवाह
माया गौड़ नाम की युवती बस्ती जिले के मुंडवा थाना क्षेत्र में स्थित चंदा गांव में रहती थी। माया गौड़ बस्ती कोर्ट में संविदा पर डाटा फीडिंग का काम करती थी। करीब 10 दिन पहले ही माया और सिपाही गामा निषाद के बीच प्रेम विवाह हुआ था। दोनों से कोर्ट में जाकर शादी की थी।
कैसे और किस बात पर की हत्या
पड़ोसियों ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे थे। रविवार रात लगभग 12 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि सिपाही ने पास में रखा सब्जी काटने वाला चाकू निकाला और अपनी पत्नी पर कई बार पेट में वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल माया गौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
आरोपी को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने आरोपी सिपाही गामा निषाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मामले की जांच जारी है।