प्रयागराज में माघ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, कई दुकाने जलकर राख, जानिये पूरा अपडेट

प्रयागराज में माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर 5 में भीषण आग लग गई। कई दुकाने जलकर राख हो गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 January 2026, 6:55 PM IST

Prayagraj: मकर सक्रांति से ठीक पहले प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में मंगलवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की यह घटना सेक्टर 5 की है। भीषण आग के कारण कई दुकाने जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना तुरंत मेले प्रशासन को दी गई। इसके बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

प्राथमिक जानकारी:

  • फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

  • प्रभावित शिविर और आसपास के क्षेत्र को घेरकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

  • मेला प्रशासन ने आग की लपटों से बचाव के लिए स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दी।

राहत और बचाव कार्य जारी है, और अग्निशमन दल आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए प्रयासरत है। प्रशासन ने आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं किया है, और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 13 January 2026, 6:55 PM IST