आगरा में आज जनपद के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। नवीन सर्किट हाउस सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने की।

आगरा में विकास और कानून व्यवस्था की बड़ी समीक्षा
Agra: आगरा में आज जनपद के विकास कार्यों और कानून व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। नवीन सर्किट हाउस सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने की। बैठक में ट्रैफिक, स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, बिजली, सड़क, पशुपालन और पुलिस व्यवस्था सहित कई विभागों की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक की शुरुआत पिछली समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा से हुई। अधिकारियों ने बताया कि सभी निर्देशों पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की गई है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने संतोष जताया।
राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद में कुल 9,991 राजस्व वाद लंबित हैं। इस पर प्रभारी मंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि अगली बैठक से पहले धारा 24 और 34 के अंतर्गत कोई भी मामला समय सीमा से बाहर लंबित न रहे। साथ ही दाखिल-खारिज के सभी मामलों का निस्तारण 45 दिनों के भीतर करने को कहा गया।
Fatehpur News: जिले में चोरों का आतंक, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी चोरी
आईजीआरएस की समीक्षा में सभी शिकायतों का संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करने और शिकायतकर्ताओं से फोन पर संवाद करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बताया गया कि अब तक 9 लाख 34 हजार से अधिक आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। मंत्री ने 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुष्पांजलि हॉस्पिटल से जुड़ी गंभीर शिकायतें सामने आईं। अस्पताल पर आयुष्मान कार्ड धारकों को बिना इलाज लौटाने, एक ही मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिए मजबूर करने और अवैध निर्माण के आरोप लगे। इस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को जांच टीम गठित कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
पशुपालन विभाग की समीक्षा में फतेहपुर सीकरी के पशु चिकित्साधिकारी पर शराब पीकर ड्यूटी करने और दुर्व्यवहार के आरोप लगे, जिस पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। बेसिक शिक्षा विभाग में चाइल्ड केयर लीव से जुड़े मामलों में अनियमितताओं पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई और जांच के आदेश दिए। टोरंट पावर द्वारा अनावश्यक एनओसी और एस्टिमेट मांगने की शिकायत पर समाधान के निर्देश दिए गए।
पीडब्ल्यूडी की समीक्षा में ग्वालियर रोड और जलेसर रोड पर जलभराव और सड़क हादसों पर नाराजगी जताई गई। पुलिस को हेलमेट, ओवरस्पीडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्ती के निर्देश दिए गए।
आगरा को पर्यटन नगरी मानते हुए शहर में खान-पान और चाट की दुकानों को रात 12 बजे तक खोलने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया।
फतेहपुर से दिल दहला देने वाली घटना, धारदार हथियार से काटकर महिला और पुरुष की हत्या
पुलिस विभाग ने बताया कि डकैती की घटनाएं शून्य रही हैं और चोरी की घटनाओं में कमी आई है, हालांकि साइबर अपराध बढ़े हैं। इसके लिए नागरिकों से 1930 हेल्पलाइन पर तुरंत सूचना देने की अपील की गई।