Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में सामूहिक विवाह का भव्य नजारा, 108 कपल बने एक दूजे के साथी

गोला क्षेत्र के ग्राम सभा डेहरीभार के मौजा धौसहर स्थित प्रसिद्ध सम्मय माता मंदिर परिसर रविवार को एक ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन का साक्षी बना। तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर यहां वेद मंत्रों की पावन ध्वनि के बीच 108 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
गोरखपुर में सामूहिक विवाह का भव्य नजारा, 108 कपल बने एक दूजे के साथी

Gorakhpur: गोला क्षेत्र के ग्राम सभा डेहरीभार के मौजा धौसहर स्थित प्रसिद्ध सम्मय माता मंदिर परिसर रविवार को एक ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन का साक्षी बना। तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर यहां वेद मंत्रों की पावन ध्वनि के बीच 108 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। यह आयोजन श्री अष्टभुजी वैष्णवी माता सामाजिक सेवा समिति के तत्वावधान में समाजसेवी दुर्गेश मदन यादव एवं दुर्गा प्रसाद यादव के संयोजन से सम्पन्न हुआ।

वैदिक मंत्रों के बीच सम्पन्न हुआ विवाह समारोह

सुबह से ही मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं, ग्रामीणों और परिजनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजकों ने सभी वर-वधुओं का पारंपरिक रीति से स्वागत किया। विवाह की संपूर्ण प्रक्रिया वैदिक विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुई, जिससे वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बन गया। मंदिर के पुजारी रामस्वरूप दास जी महाराज के सानिध्य में सभी जोड़ों ने सात फेरे लेकर जीवन के नए सफर की शुरुआत की।

गोरखपुर में सामूहिक विवाह का भव्य नजारा, 108 कपल बने एक दूजे के साथी

नवदंपतियों को मिले उपहार, खुशियों से झूमे परिवार

विवाहोपरांत सभी नवविवाहित जोड़ों को समिति की ओर से उपहारस्वरूप इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, बेड, बिस्तर, वस्त्र और घरेलू उपयोग की सामग्री प्रदान की गई। यह उपहार पाकर वर-वधू और उनके परिजन भावविभोर हो उठे। आयोजकों ने बताया कि सामूहिक विवाह का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को सामाजिक सहयोग और आर्थिक सहायता देना है।

प्रशासन और आयोजन समिति की सुदृढ़ तैयारियाँ

कार्यक्रम को सफल और सुचारु बनाने के लिए आयोजकों ने पहले से ही व्यापक तैयारियाँ की थीं। तहसील प्रशासन ने शनिवार से ही व्यवस्थाओं की निगरानी शुरू कर दी थी। विवाह समारोह के दौरान गोला पुलिस टीम ने मुस्तैदी से ड्यूटी निभाई और पूरे कार्यक्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखी।

सामाजिक एकता का उदाहरण बना आयोजन

समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों में डेहरीभार के प्रधान प्रतिनिधि डॉ. राणा सत्यप्रकाश सिंह, आजमगढ़ के अरुण कान्त यादव, संगम यादव, हरेराम यादव, बाल किशुन यादव और बादल यादव शामिल रहे।

गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो वांछित बदमाश गिरफ्तार, एक गोली लगने से हुआ घायल

सभी अतिथियों ने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में समरसता, सहयोग और मानवीय संवेदना को मजबूत करते हैं। सम्मय माता धाम पर हुआ यह भव्य आयोजन पूरे दक्षिणांचल में चर्चा का विषय बना हुआ है और सामाजिक एकता का सुंदर उदाहरण पेश करता है।

Exit mobile version