Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में छठ महापर्व पर गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

सूर्य देव व छठ मैया की उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रायबरेली-लालगंज रोड पर सई नदी तट स्थित राजघाट पर आज भक्तों के लिए एक विशेष गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों ने छठ मइया के लोकप्रिय भोजपुरी गीतों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
रायबरेली में छठ महापर्व पर गीत-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

Raebareli: सूर्य देव व छठ मैया की उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रायबरेली-लालगंज रोड पर सई नदी तट स्थित राजघाट पर आज भक्तों के लिए एक विशेष गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद और वॉइस मूव म्यूजिक इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कलाकारों ने छठ मइया के लोकप्रिय भोजपुरी गीतों से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

व्रती महिलाओं ने अर्घ्य अर्पित किया

कार्यक्रम में एक ओर व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार कल्याण और सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं गायिका व मेंटोर स्नेहलता श्रीवास्तव ने छठ मइया के सुंदर गीतों से समा बांधते हुए भक्ति भाव का माहौल तैयार किया। भजनों की शुरुआत भगवान गणेश की वंदना से हुई और इसके बाद ‘जोड़े जोड़े फलवा सुरुज देव’ और ‘उगा हे सूरज देव भेल भिनसरवा’ जैसे गीतों ने भक्तों का मन मोह लिया।

रायबरेली में 30 अक्टूबर के अधिवेशन को लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कसी कमर

वॉइस मूव म्यूजिक इंस्टीट्यूट का योगदान

कार्यक्रम में वॉइस मूव म्यूजिक इंस्टिट्यूट के सहकलाकारों एसपी पुनीत राज, सागर, गुड्डू सिंह, अनुराग और धर्मराज का भी योगदान रहा। उनके संगीत और प्रस्तुति ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत और भक्तिमय बना दिया। दोपहर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम सूर्यास्त तक चलता रहा और उपस्थित सभी दर्शक व भक्त मंत्रमुग्ध हो उठे।

गायिका स्नेहलता श्रीवास्तव का संदेश

कार्यक्रम की सफलता के बाद गायिका और मेंटोर स्नेहलता श्रीवास्तव ने कहा कि वॉइस मूव और नगर पालिका परिषद के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने अपनी टीम और जनपद वासियों को धन्यवाद दिया और छठ महापर्व की सभी व्रती बहनों एवं माताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि यह हमारे म्यूजिक इंस्टिट्यूट का छठ पर्व का पहला कार्यक्रम था और आने वाले समय में हम और भी धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

एर्टिगा से आते थे रायबरेली, भीड़ में करती थीं टप्पेबाज़ी और गायब हो जाती थीं महिलाएं; जानें पूरा मामला

प्रशासन का सहयोग

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, नगर पालिका ईओ स्वर्ण सिंह और जिला प्रशासन ने कार्यक्रम में सहयोग दिया। उनका योगदान कार्यक्रम की सफल व्यवस्था सुनिश्चित करने में अहम रहा।

Exit mobile version