Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: अचानक गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा, आधे दर्जन से अधिक मजदूर हुए घायल

महराजगंज जनपद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि पुरन्दरपुर के मोहनापुर में बड़ी घटना घटी है। पूरी खबर जानने के लिए पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की ये स्पेशल रिपोर्ट
Post Published By: अरुण गौतम
Published:
Maharajganj News: अचानक गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा, आधे दर्जन से अधिक मजदूर हुए घायल

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां निर्माणाधीन पुल गिरने से आधे दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। यह मामला पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र का है।

अचानक गिरा पुल
बता दें कि मोहनापुर में निर्माणाधीन पुल सोमवार की रात लगभग 11:40 बजे भरभरा कर अचानक गिर गया जिससे पुल निर्माण में कार्य कर रहे आधे दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। इस हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार व अफरा तफरी मच गई।

घायलों की हुई पहचान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना पर मौके पर पहुंची पुरन्दरपुर पुलिस ने मजदूरों को मलवे से बाहर निकाला और घायल मजदूर योगेश पुत्र पूरन सिंह उम्र 25 वर्ष, योगेश कुमार पुत्र मंगल सिंह उम्र 24, अनिल पुत्र रविन्द्र सिंह उम्र 20 वर्ष, सुरेंद्र पुत्र पूरन सिंह उम्र 22 वर्ष, बालकृष्ण पुत्र भोला उम्र 30 वर्ष निवासी हाथरस व टिंकू पुत्र राजवीर उम्र 30 वर्ष लोनी पुत्र वीरेंद्र उम्र 30 वर्ष, धर्मपाल पुत्र धारू पाल उम्र 35 वर्ष निवासी बदायूं को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा भिजवाया।

घायलों को जिला अस्पताल के लिए किया रेफर
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पुल का निर्माण कार्यदायी संस्था पीएनसी कर रही है।

स्थानीय लोगों की बड़ी मांग
बता दें कि घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और इस दौरान वह यातायात नियंत्रित कर रही है। वहीं, स्थानीय लोग निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। साथ ही वह हादसे की कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।

अधिकारियों ने की लोगों से अपील
हादसे के बाद अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह घटनास्थल पर भीड़ जमा ना करें बल्कि बचाव कार्य में सहयोग करें।

यूपी का अन्य हादस
हाल ही में गोरखपुर के जीआईडीए स्थित फास्ट फूड फैक्ट्री में एक हादसा हुआ था जिसमें कई मजदूर घायल हो गए और एक मजदूर की मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा बुधवार के दिन हुआ था जब मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। अचानक ही फैक्ट्री में मौजूद सिलेंडर और बॉयलर फट गया, जिसके चलते 95 प्रतिशत मजदूर आग में झुलस गए।

Exit mobile version