Video | कानपुर देहात सिरफिरा आशिक! एकतरफा प्यार में शादी में दुल्हन पर फायरिंग

कानपुर देहात में एक सिरफिरे ने एकतरफा प्यार में पागल और गुस्से में आकर शादी कार्यक्रम में पहुंच कर दो राउंड अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे गेस्टहाउस परिसर में अफरा तफरी मच गई। दरअसल थाना मंगलपुर क्षेत्र के कंचौसी कस्बे में बुधवार रात आयोजित एक शादी समारोह उस समय दहशत में बदल गई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 November 2025, 4:29 AM IST

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक सिरफिरे ने एकतरफा प्यार में पागल और गुस्से में आकर शादी कार्यक्रम में पहुंच कर दो राउंड अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी, जिससे गेस्टहाउस परिसर में अफरा तफरी मच गई।

दरअसल थाना मंगलपुर क्षेत्र के कंचौसी कस्बे में बुधवार रात आयोजित एक शादी समारोह उस समय दहशत में बदल गया जब देर रात अचानक गेस्टहाउस के अंदर गोलियों की आवाज गूंज उठी। सभी मेहमान खुशी के माहौल में व्यस्त थे, तभी एक युवक ने अवैध तमंचा निकालकर दो राउंड फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस घटना से गेस्टहाउस में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

घटना की जानकारी मिलते ही मंगलपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बिना किसी देरी के फायरिंग करने वाले युवक को दबोच लिया। आरोपी को हिरासत में लेने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने जो बात बताई, उससे पूरा मामला स्पष्ट हो गया। आरोपी युवक ने बताया कि वह जिस लड़की की शादी हो रही थी, उससे एकतरफा प्रेम करता था। शादी की खबर लगते ही वह गेस्टहाउस पहुंच गया और गुस्से में आकर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो इस्तेमाल किए गए खोखे बरामद किए हैं। गेस्टहाउस परिसर में गोलीबारी होने से मेहमानों में काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा। वहीं दुल्हन पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस घटना को लेकर डेरापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही ने बताया कि पुलिस की तत्परता के चलते एक बड़ी वारदात होने से बच गई। समय रहते आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई, जिससे किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 19 November 2025, 11:30 AM IST