कथावचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शाही शादी, भव्य अंदाज में दिखी नई जोड़ी
कथावचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी जयपुर के ताज आमेर होटल में भव्य रूप से संपन्न हुई। लाल-गोल्डन लहंगे में दुल्हन शिप्रा ने रानी जैसी शाही छवि बनाई, जबकि दूल्हा इंद्रेश शेरवानी और राजस्थानी साफा में दूल्हा राजा बनकर आए। शादी में साधु-संत और सेलिब्रिटीज़ ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।