YouTube पर 1 Billion Views होने पर कितनी कमाई होती है? जानिए CPM, RPM, ऐड रेवेन्यू, ब्रांड डील्स और असली कमाई का पूरा गणित। यह रिपोर्ट बताएगी कि 100 करोड़ व्यूज से YouTubers कितने करोड़ रुपये कमा सकते हैं।

YouTuber की कमाई (Img Source: Google)
New Delhi: आज के डिजिटल युग में YouTube सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह लाखों क्रिएटर्स के लिए फुल-टाइम इनकम का जरिया बन चुका है। जब भी कोई वीडियो 100 मिलियन या 1 बिलियन (100 करोड़) व्यूज पार करता है, तो सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर इससे कितने पैसे मिलते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर इसके अलग-अलग दावे सुनने को मिलते हैं, लेकिन सच्चाई इससे कहीं ज्यादा व्यावहारिक और फैक्टर-आधारित है।
1 बिलियन व्यूज यानी 100 करोड़ बार किसी वीडियो को देखा जाना। यह आंकड़ा हासिल करना बेहद मुश्किल होता है और दुनिया में बहुत कम वीडियो ही इस स्तर तक पहुंच पाते हैं। हालांकि, सिर्फ व्यूज की संख्या से कमाई तय नहीं होती। असली रोल कई तकनीकी और मार्केट से जुड़े फैक्टर निभाते हैं।
YouTube मुख्य रूप से विज्ञापनों के जरिए भुगतान करता है। जब किसी वीडियो पर विज्ञापन चलते हैं और दर्शक उन्हें देखते हैं या स्किप करते हैं, उसी के आधार पर कमाई होती है। इसे दो अहम टर्म्स में समझा जाता है CPM (Cost Per 1000 Views) और RPM (Revenue Per 1000 Views)। CPM बताता है कि विज्ञापनदाता 1000 व्यूज के लिए कितना भुगतान कर रहा है, जबकि RPM यह दर्शाता है कि 1000 व्यूज पर क्रिएटर की औसतन कितनी कमाई हो रही है।
Tech News: एलन मस्क के AI चैटबॉट Grok पर गंभीर आरोप, प्राइवेसी पर मंडराया बड़ा खतरा
भारत में YouTube का औसत RPM करीब 20 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति 1000 व्यूज तक हो सकता है। अगर आसान भाषा में गणना करें तो-
यानी 1 बिलियन व्यूज से कमाई कुछ करोड़ से लेकर कई करोड़ रुपये तक जा सकती है।
सभी चैनलों को एक जैसी कमाई नहीं होती। इसका सबसे बड़ा कारण कंटेंट का प्रकार है।
फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और एजुकेशन जैसे निच में विज्ञापन महंगे होते हैं, इसलिए यहां RPM ज्यादा मिलता है। वहीं म्यूजिक, एंटरटेनमेंट और वायरल शॉर्ट्स में व्यूज ज्यादा होते हैं, लेकिन RPM कम रहता है।
इसके अलावा ऑडियंस किस देश से है, वीडियो की वॉच टाइम, वीडियो की लंबाई और ऐड प्लेसमेंट भी कमाई पर असर डालते हैं।
Tech News: OnePlus 15R भारत में आज होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
YouTube पर कमाई सिर्फ विज्ञापनों तक सीमित नहीं है। ब्रांड डील्स, स्पॉन्सरशिप, सुपर चैट, चैनल मेंबरशिप और मर्चेंडाइज से भी YouTubers मोटी रकम कमाते हैं। कई बड़े क्रिएटर्स के लिए 1 बिलियन व्यूज से मिलने वाली ऐड इनकम से ज्यादा कमाई ब्रांड डील्स से होती है।