नई दिल्ली: दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा और गेम-चेंजिंग फीचर लाने की तैयारी में है। इस बार कंपनी ऐसा प्राइवेसी अपडेट लेकर आ रही है, जो यूजर के अनुभव को पूरी तरह से बदल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp जल्द ही ऐसा फीचर लॉन्च करने वाला है, जिसमें यूजर अपने मोबाइल नंबर को छुपा सकेंगे और उसकी जगह एक यूनिक यूजरनेम का इस्तेमाल कर सकेंगे।
यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए मददगार साबित होगा जो अपने नंबर को प्राइवेट रखना चाहते हैं, लेकिन नए लोगों से भी कनेक्ट होना चाहते हैं- जैसे किसी ग्रुप में या किसी अनजान व्यक्ति से बात करते समय।
क्या है नया फीचर?
WhatsApp अब ऐसा फीचर टेस्ट कर रहा है जिसमें यूजर्स अपना एक यूजरनेम (Username) सेट कर सकेंगे। इस यूजरनेम के जरिए कोई भी व्यक्ति आपसे जुड़ पाएगा, लेकिन आपके असली मोबाइल नंबर को देख नहीं सकेगा। यह फीचर काफी हद तक Telegram और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर पहले से मौजूद यूजरनेम सिस्टम की तरह ही होगा।
मोबाइल नंबर रहेगा प्राइवेट
अब तक WhatsApp पर किसी से जुड़ने या चैट करने के लिए मोबाइल नंबर अनिवार्य था। लेकिन इस बदलाव के बाद, अगर कोई आपके यूजरनेम को जानता है तो वह आपसे चैट कर सकेगा- बिना आपका मोबाइल नंबर देखे। यह प्राइवेसी के लिहाज से एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।
कहां देखा गया यह फीचर?
यह नया फीचर अभी तक पब्लिक वर्जन में नहीं आया है, लेकिन WhatsApp से जुड़ी खबरें देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने हाल ही में ऐप के बीटा वर्जन में इस यूजरनेम फीचर को देखा है। इसका मतलब है कि यह अभी टेस्टिंग के अंतिम चरण में है और जल्द ही अपडेट के जरिए सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है।
कैसे करेगा काम?
जब यह फीचर लाइव होगा, तो यूजर्स एक यूनिक यूजरनेम चुन पाएंगे। जैसे ही कोई नया यूजर या ग्रुप मेंबर आपसे संपर्क करना चाहेगा, तो उसे आपका मोबाइल नंबर नहीं बल्कि सिर्फ आपका यूजरनेम दिखाई देगा। यह फीचर विशेष रूप से उन प्रोफेशनल्स, ग्रुप एडमिन्स और पब्लिक पर्सनालिटीज के लिए उपयोगी होगा जो अपनी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रखना चाहते हैं।
WhatsApp पहले भी चैट लॉक, डिसअपीयरिंग मैसेज, फिंगरप्रिंट लॉक, और कंपैनियन डिवाइस सपोर्ट जैसे कई प्राइवेसी फीचर लॉन्च कर चुका है। अब यूजरनेम फीचर इस दिशा में एक और बड़ा कदम है, जो WhatsApp को न सिर्फ ज्यादा सुरक्षित बनाएगा, बल्कि सोशल ऐप्स की भीड़ में इसे और अलग खड़ा करेगा।
जानिए क्या है लॉन्च डेट?
हालांकि WhatsApp की तरफ से अब तक इस फीचर की कोई आधिकारिक लॉन्च डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन बीटा वर्जन में इसकी मौजूदगी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फीचर आने वाले हफ्तों में किसी बड़े अपडेट के साथ रोलआउट किया जा सकता है।
अगर आप भी अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं और चाहते हैं कि कोई अनजान व्यक्ति आपका मोबाइल नंबर न देख सके, तो WhatsApp का यह अपकमिंग फीचर आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है।