Site icon Hindi Dynamite News

Tech News: बारिश में AC चलाना हो सकता है खतरनाक, जानें किन बातों का रखें ध्यान

क्या तेज बारिश या तूफानी मौसम में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Tech News: बारिश में AC चलाना हो सकता है खतरनाक, जानें किन बातों का रखें ध्यान

New Delhi: भीषण गर्मी के बाद देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। तेज बारिश, आंधी और बिजली की गड़गड़ाहट के बीच मौसम ने राहत जरूर दी है, लेकिन इसके साथ कुछ तकनीकी परेशानियां भी सामने आ रही हैं, खासकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या तेज बारिश या तूफानी मौसम में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा करना न सिर्फ जोखिम भरा हो सकता है, बल्कि आपके AC की उम्र को भी कम कर सकता है।

कंप्रेसर खराब होने का खतरा

तेज बारिश और तूफानी हवाओं के चलते बिजली की सप्लाई में रुकावट आम बात है। अचानक बिजली जाने या वोल्टेज में भारी उतार-चढ़ाव से AC का कंप्रेसर खराब हो सकता है। जब कंप्रेसर अचानक बंद होता है, तो उस पर अतिरिक्त लोड पड़ता है, जिससे वह जल भी सकता है या काम करना बंद कर सकता है। कंप्रेसर खराब होने पर मरम्मत या रिप्लेसमेंट का खर्चा हजारों में जा सकता है।

वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बढ़ सकता है खतरा

बारिश के मौसम में बिजली की लाइनें अधिक प्रभावित होती हैं। खासकर जब तेज हवा और बिजली गिरने की स्थिति हो, तब वोल्टेज में उतार-चढ़ाव काफी आम हो जाता है। इस स्थिति में AC के इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को गंभीर नुकसान हो सकता है। यदि आउटडोर यूनिट खुली जगह में लगी है और पानी सीधे उसमें घुसता है, तो इसके इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स शॉर्ट सर्किट हो सकते हैं। इससे AC पूरी तरह से खराब भी हो सकता है।

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

इन्वर्टर AC भी नहीं हैं पूरी तरह सुरक्षित

कई लोग मानते हैं कि इन्वर्टर AC अधिक सुरक्षित होते हैं, लेकिन यह पूरी तरह सही नहीं है। खराब मौसम में ये भी खतरे से बाहर नहीं होते। खासकर अगर आउटडोर यूनिट बारिश में सीधे संपर्क में है तो पानी इसके सेंसिटिव पार्ट्स में जाकर नुकसान पहुंचा सकता है। इन्वर्टर तकनीक होने के बावजूद इलेक्ट्रिकल फ्लक्चुएशन का असर इन पर भी पड़ता है।

सावधानी से बच सकता है बड़ा नुकसान

विशेषज्ञों की सलाह है कि मानसून के मौसम में अगर AC का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हो, तो इसके साथ एक उच्च गुणवत्ता वाला वोल्टेज स्टेबलाइजर जरूर लगाएं। इससे वोल्टेज में उतार-चढ़ाव का खतरा काफी हद तक टाला जा सकता है। इसके अलावा, AC की आउटडोर यूनिट को शेड या कवर से सुरक्षित रखें, ताकि बारिश का पानी उसमें न जा सके।

अगर मौसम बहुत खराब हो, बिजली कड़क रही हो या लगातार तेज बारिश हो रही हो, तो बेहतर है कि कुछ समय के लिए AC का इस्तेमाल बंद कर दिया जाए। थोड़ी सी सावधानी से आप अपने महंगे एयर कंडीशनर को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं।

मानसून में AC चलाना पूरी तरह से मना नहीं है, लेकिन इसे बहुत सोच-समझकर और सुरक्षा उपायों के साथ इस्तेमाल करना चाहिए।

Exit mobile version