

गूगल ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए अपने ईमेल प्लेटफॉर्म Gmail को और अधिक स्मार्ट और यूज़र-फ्रेंडली बना दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Gmail Gemini AI (Source-Internet)
नई दिल्ली: आज के समय में जब अधिकतर लोग अपने मोबाइल फोन पर ही ईमेल पढ़ते हैं, लंबी मेल चेन को पढ़ना और समझना एक बड़ी चुनौती बन सकता है। गूगल का यह नया AI फीचर खासतौर पर उन्हीं परिस्थितियों को आसान बनाने के लिए तैयार किया गया है। इससे न केवल यूजर का समय बचेगा, बल्कि वे मेल की सबसे जरूरी जानकारी तक तुरंत पहुंच भी बना सकेंगे।
Gemini AI अब न सिर्फ ईमेल की भाषा को समझेगा, बल्कि यह भी तय करेगा कि किस ईमेल का सारांश दिखाना अधिक उपयोगी रहेगा। इससे Gmail एक साधारण मेल ऐप से बढ़कर एक इंटेलिजेंट कम्युनिकेशन टूल बनता जा रहा है।
कंपनी ने की घोषणा
गूगल ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए अपने ईमेल प्लेटफॉर्म Gmail को और अधिक स्मार्ट और यूज़र-फ्रेंडली बना दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि अब Gmail ऐप में लंबे ईमेल थ्रेड्स का सारांश खुद-ब-खुद दिखाई देगा। यानी अब यूजर्स को किसी भी मेल थ्रेड का सार जानने के लिए "Summarize this email" बटन पर टैप करने की ज़रूरत नहीं होगी। गूगल का AI टूल Gemini अब खुद निर्णय करेगा कि कब ईमेल का सारांश दिखाना उपयोगी रहेगा।
यह नया फीचर फिलहाल मोबाइल यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर अच्छे तरीके से लॉन्च किया जा रहा है। यह सुविधा फिलहाल सिर्फ English भाषा में उपलब्ध कराई गई है और चुनिंदा ग्राहकों को ही इसका लाभ मिलेगा।
क्या बदला है Gmail में?
अब तक Gmail में Gemini AI की मदद से यूजर्स किसी ईमेल का सारांश खुद टैप करके प्राप्त कर सकते थे। यह विशेष रूप से उन ईमेल थ्रेड्स के लिए उपयोगी था जिनमें कई रिप्लाई शामिल होते थे और पूरी बातचीत को समझना समय लेने वाला होता था। अब गूगल ने इसे और बेहतर बनाते हुए इसमें ऑटोमैटिक निर्णय लेने की क्षमता जोड़ दी है। यानी यदि कोई ईमेल थ्रेड लंबा है या उसमें कई जवाब शामिल हैं, तो Gmail खुद-ब-खुद उस मेल का सारांश सबसे ऊपर दिखा देगा।
हालांकि, अगर कोई यूजर इसे अपने मेल में नहीं देख रहा है, तो वह अब भी पहले की तरह "Summarize this email" विकल्प या Gemini साइडबार की मदद से यह सुविधा प्राप्त कर सकता है।
किन्हें मिलेगा यह नया AI फीचर?
इसका मतलब है कि आम Gmail यूजर्स को फिलहाल इस सुविधा का इंतजार करना होगा। गूगल ने यह भी बताया है कि यह फीचर धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है, इसलिए एक साथ सभी को यह उपलब्ध नहीं होगा।