Site icon Hindi Dynamite News

सस्ते प्लान्स को अलविदा: एयरटेल के बाद Jio ने भी बंद किए किफायती रिचार्ज, ग्राहकों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

भारत में अब सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स का दौर खत्म होता नजर आ रहा है। एयरटेल और जियो दोनों ने अपने किफायती 249 रुपये वाले लोकप्रिय प्लान्स को बंद कर दिया है। इससे ग्राहकों को महंगे रिचार्ज की ओर शिफ्ट होना पड़ेगा। जानिए पूरा अपडेट और इसका असर।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
सस्ते प्लान्स को अलविदा: एयरटेल के बाद Jio ने भी बंद किए किफायती रिचार्ज, ग्राहकों की जेब पर बढ़ेगा बोझ

New Delhi: भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां अब धीरे-धीरे किफायती प्रीपेड प्लान्स को बाजार से हटा रही हैं। ताजा उदाहरण एयरटेल और रिलायंस जियो का है, जिन्होंने अपने लोकप्रिय 249 रिपये के रिचार्ज प्लान्स को बंद करने का निर्णय लिया है। इससे लाखों ग्राहकों की जेब पर सीधा असर पड़ने की संभावना है।

Airtel ने बंद किया 249 रुपये का प्लान

एयरटेल ने हाल ही में अपने यूजर्स को सूचित किया है कि उसका 249 रुपये वाला लोकप्रिय प्लान 20 अगस्त 2025 की रात 12 बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा। कंपनी की आधिकारिक Airtel Thanks ऐप पर एक नोटिस जारी किया गया, जिसमें साफ लिखा गया है, “Effective 00:00 Hours, 20th Aug 2025, recharge 249 will be discontinued।”

यह प्लान उन यूजर्स के बीच खासा लोकप्रिय था जिन्हें सीमित समय के लिए रोज़ाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS चाहिए होते थे। इसकी वैधता 24 दिन की थी, जो कि कई छात्रों, मजदूरों और सीमित बजट वाले ग्राहकों के लिए आदर्श था।

Jio ने भी चुपचाप हटाया सस्ता विकल्प

दरअसल, रिलायंस जियो कंपनी ने भी हाल ही में अपने दो किफायती प्लान्स, 209 रुपये और 249 रुपये को वेबसाइट और ऐप से हटा लिया है। ये प्लान्स क्रमशः 22 और 28 दिन की वैधता के साथ आते थे और रोजाना 1GB डेटा प्रदान करते थे। अब यूजर्स को मजबूरी में 299 रुपये या इससे ऊपर के प्लान्स की ओर रुख करना होगा, जिसमें 1.5GB डेटा प्रतिदिन के साथ 28 दिन की वैधता दी जा रही है।

ग्राहकों पर पड़ेगा असर 

वहीं इसे लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि इन किफायती प्लान्स को बंद करने का मकसद यूजर्स को लंबे समय वाले या महंगे प्लान्स की ओर ले जाना है। इससे कंपनियों को ARPU (Average Revenue Per User) बढ़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि इस रणनीति का सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ रहा है, जिन्हें अब हर महीने ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

एयरटेल नेटवर्क में बड़ी खराबी

इसी बीच एयरटेल के नेटवर्क और ऐप सेवाओं में सोमवार को तकनीकी खराबी देखने को मिली। Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक, शाम 4:30 बजे तक करीब 3,500 यूजर्स ने शिकायतें दर्ज कराईं। जानकारी के अनुसार, इन प्रभावित शहरों में दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और अन्य मेट्रो सिटी शामिल हैं।

Exit mobile version