Site icon Hindi Dynamite News

Tech News: Google Pixel 10 सीरीज में गिंबल-जैसी टेक्नोलॉजी, जानें फीचर्स

Google जल्द ही अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Pixel 10 को लॉन्च करने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या है खास
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Tech News: Google Pixel 10 सीरीज में गिंबल-जैसी टेक्नोलॉजी, जानें फीचर्स

नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी की दुनिया में गूगल एक बार फिर बड़ा धमाका करने को तैयार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Google जल्द ही अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Pixel 10 को लॉन्च करने जा रहा है। इस बार कंपनी कुछ ऐसे फीचर्स पेश करने जा रही है, जो उसे iPhone जैसे दिग्गज ब्रांड्स के बराबरी में खड़ा कर सकते हैं, खासकर वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी के मामले में।

iPhone को मिलेगी टक्कर

अब तक Google को उसकी शानदार फोटोग्राफी के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन वीडियो क्वालिटी में वह हमेशा Apple iPhone से थोड़ा पीछे रहा है। लेकिन Pixel 10 सीरीज में कंपनी ऐसा बदलाव करने जा रही है, जो उसे इस रेस में आगे ला सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Pixel 10 स्मार्टफोन्स में एक ऐसी गिंबल-जैसी वीडियो स्टेबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी होगी, जिससे बिना किसी फिजिकल गिंबल के भी बेहद स्मूद और प्रोफेशनल वीडियो शूट किए जा सकेंगे।

Google Pixel 10

यह फीचर पूरी Pixel 10 सीरीज में दिया जाएगा, जिससे स्टैंडर्ड वेरिएंट्स के यूजर्स भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

Pixel 10 सीरीज: ये हो सकते हैं वेरिएंट्स

डिज़ाइन की बात करें तो इन फोनों में फ्लैट साइड्स, हॉरिजॉन्टल कैमरा बार और स्लिम बेज़ल्स देखने को मिल सकते हैं, जो Pixel 9 सीरीज की झलक देंगे। फोन को चार आकर्षक रंगों में पेश किया जा सकता है।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में जबरदस्त सुधार

Pixel 10 सीरीज में Google का नया Tensor G5 चिपसेट देखने को मिलेगा, जिसे TSMC द्वारा मैन्युफैक्चर किया जाएगा। इससे यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस, कम ओवरहीटिंग और शानदार बैटरी बैकअप मिलने की उम्मीद है।

Android 16 पर आधारित यह फोन कई AI आधारित फीचर्स से लैस होगा। इसमें ऑन-डिवाइस वीडियो एडिटिंग, इमेज प्रोसेसिंग और स्मार्ट सर्च जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

सभी मॉडल में दमदार कैमरा सिस्टम

Pixel 10 सीरीज का खास आकर्षण इसका कैमरा सेटअप होगा। इस बार स्टैंडर्ड वर्जन में भी टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है, जो पहले केवल Pro वेरिएंट्स में होता था। हालांकि, अल्ट्रा-वाइड सेंसर Pixel 9a जैसे पुराने मॉडल्स से लिए जा सकते हैं, लेकिन Google की AI आधारित इमेज प्रोसेसिंग तकनीक के चलते यह कोई बड़ी कमी नहीं मानी जाएगी।

Exit mobile version