New Delhi: त्योहारों का मौसम आ चुका है और लोग अपनी जरूरतों और चाहतों के अनुसार खूब खरीदारी करने वाले हैं। इस बार 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी बड़ी ई-कॉमर्स साइट्स पर सेल भी शुरू हो रही है। लाखों ग्राहक नए गैजेट्स, फैशन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स आदि खरीदने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लेंगे। लेकिन इस मौके का फायदा साइबर अपराधी भी उठाने की कोशिश करते हैं। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त विशेष सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है।
नकली वेबसाइटों से रहें सतर्क
साइबर अपराधी इस दौरान नकली वेबसाइटें बनाकर ग्राहकों को फंसाने की कोशिश करते हैं। ये नकली वेबसाइटें देखने में असली साइट जैसी लगती हैं, जिससे कई लोग भ्रमित होकर इन पर अपनी निजी और बैंकिंग जानकारी डाल देते हैं। ऐसे में हैकर्स आपकी संवेदनशील जानकारियां चुरा सकते हैं और उनका दुरुपयोग कर सकते हैं। इसलिए खरीदारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइटों और भरोसेमंद ऐप्स का ही उपयोग करें।
यह भी पढ़ें- भूकंप से पहले चेतावनी देगा Android का यह खास छिपा फीचर, तुरंत ऐसे करें एक्टिवेट
प्रीपेड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें
ऑनलाइन पेमेंट के लिए प्रीपेड क्रेडिट कार्ड सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है। यह कार्ड आपके बैंक अकाउंट से सीधे जुड़े नहीं होते, इसलिए अगर हैकर्स को यह कार्ड एक्सेस भी मिल जाए तो वे केवल उसमें उपलब्ध राशि का ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे आपका मुख्य बैंक अकाउंट सुरक्षित रहता है।
संदिग्ध ईमेल पर क्लिक करने से बचें
ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अक्सर ईमेल मार्केटिंग करती हैं। लेकिन धोखेबाज़ भी इसी का फायदा उठाते हैं और आकर्षक ऑफर्स के नाम पर फर्जी ईमेल भेजते हैं। इनमें दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आपकी जानकारी हैकर्स के हाथ लग सकती है। इसलिए किसी भी अनजाने या संदिग्ध ईमेल को खोलने या उसमें लिंक पर क्लिक करने से बचें।
सार्वजनिक वाई-फाई से खरीदारी न करें
ऑनलाइन भुगतान के दौरान सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल करना बेहद जोखिम भरा होता है। क्योंकि ये नेटवर्क सुरक्षित नहीं होते, हैकर्स आसानी से आपकी बैंकिंग जानकारी, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स चुरा सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हमेशा सुरक्षित और निजी इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करें।

