नई Tata Sierra: ट्रिपल स्क्रीन, नया केबिन और दमदार टर्बो पेट्रोल, पहली बार इतनी खूबसूरत दिखी सिएरा

टाटा सिएरा आखिरकार लॉन्च हो गई है! बिल्कुल नए डिज़ाइन, नए टर्बो-पेट्रोल इंजन और सबसे खास टाटा का अब तक का सबसे खूबसूरत और मॉडर्न केबिन है। नई सिएरा में पहली बार ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, प्रीमियम लेयर्ड डैशबोर्ड और ढेर सारी हाई-टेक सुविधा दी गई हैं। इस फोटो गैलरी में देखिए नई एसयूवी के केबिन की 5 असली तस्वीरें।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 28 November 2025, 6:59 PM IST
1 / 5 नई सिएरा का डैशबोर्ड ड्यूल-टोन ब्लैक-एंड-व्हाइट थीम में तैयार है, जिसमें क्रोम फिनिश एसी वेंट्स और पूरी चौड़ाई में फैली ब्लैक ट्रिम दी गई है। 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के बीच में लगा इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो इसे और भी मॉडर्न लुक देता है। ड्राइवर साइड पर टेरेन-मोड, ऑटो-होल्ड और स्पोर्ट मोड के बटन सहज पहुंच में रखे गए हैं।
2 / 5
3 / 5
4 / 5
5 / 5

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 28 November 2025, 6:59 PM IST