जून से मोबाइल रिचार्ज प्लान 15% तक महंगे हो सकते हैं। टैरिफ बढ़ोतरी से ग्राहकों की जेब पर असर पड़ेगा, जबकि टेलीकॉम कंपनियों की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। जानिए वजह और आगे क्या करें।

मोबाइल रिचार्ज हो रहे महंगे (img source: Google)
New Delhi: इस साल मोबाइल यूजर्स को अपने रिचार्ज पर ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है। करीब दो साल बाद एक बार फिर टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल टैरिफ बढ़ाने की तैयारी में हैं। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2026 से मोबाइल रिचार्ज प्लान्स में औसतन 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा असर करोड़ों ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा, जबकि टेलीकॉम सेक्टर की कमाई में तेज उछाल देखने को मिल सकता है।
पिछले कुछ महीनों से टेलीकॉम कंपनियों के रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती देखने को मिल रही है। सितंबर तिमाही में सेक्टर की रेवेन्यू ग्रोथ घटकर करीब 10 प्रतिशत रह गई थी, जबकि इससे पहले लगातार चार तिमाहियों में कंपनियां 14 से 16 प्रतिशत तक की ग्रोथ दर्ज कर रही थीं। विशेषज्ञों का मानना है कि टैरिफ बढ़ने के बाद कंपनियों का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) सुधरेगा, जिससे वित्तीय वर्ष 2027 में टेलीकॉम सेक्टर की रेवेन्यू ग्रोथ दोगुनी हो सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में 5G नेटवर्क का रोलआउट अब लगभग पूरा हो चुका है। शुरुआती वर्षों में 5G इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी निवेश के कारण कंपनियों का मुनाफा दबाव में था। अब निवेश का बड़ा चरण खत्म होने के साथ ही ऑपरेटर अपने मार्जिन सुधारने पर ध्यान दे रहे हैं। टैरिफ में बढ़ोतरी और 5G सेवाओं के स्थिर होने से कंपनियों की लागत बढ़ने की संभावना कम है, जबकि कमाई बढ़ सकती है।
Tech News: OnePlus 15R भारत में आज होगा लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ
यह पहली बार नहीं है जब ग्राहकों को महंगे रिचार्ज का सामना करना पड़ा हो। नवंबर 2025 में भी कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने अपने चुनिंदा प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था।
इन बदलावों का असर भी अंततः ग्राहकों की जेब पर ही पड़ा।
अगर जून 2026 से 15 प्रतिशत तक टैरिफ बढ़ोतरी होती है, तो मंथली और एनुअल दोनों तरह के रिचार्ज प्लान महंगे हो सकते हैं। खासतौर पर डेटा यूज करने वाले और फैमिली प्लान्स लेने वाले ग्राहकों का बजट बिगड़ सकता है। हालांकि टेलीकॉम कंपनियों का तर्क है कि बेहतर नेटवर्क क्वालिटी, तेज 5G स्पीड और बेहतर सर्विस के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी है।
Tech News: फोल्डेबल स्मार्टफोन इतने महंगे क्यों होते हैं? जानिए कीमत के पीछे छिपी असली वजहें
एक्सपर्ट्स की सलाह है कि ग्राहक अभी से अपने मौजूदा प्लान्स की वैलिडिटी और जरूरतों का आकलन करें। लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स या एनुअल रिचार्ज अभी कराना फायदेमंद साबित हो सकता है, ताकि संभावित टैरिफ बढ़ोतरी से पहले कुछ हद तक राहत मिल सके।
No related posts found.