Site icon Hindi Dynamite News

Apple iPhone 17 सीरीज के दीवाने हुए लोग, खरीदने के लिए आधी रात से लगाई लाइन- देखें VIDEO

Apple की नई iPhone 17 सीरीज और iPhone Air की भारत में बिक्री शुरू होते ही देशभर के Apple स्टोर्स पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। इसके लिए मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे जैसे शहरों में लोगों ने आधी रात से ही लाइन लगाई।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
Apple iPhone 17 सीरीज के दीवाने हुए लोग, खरीदने के लिए आधी रात से लगाई लाइन- देखें VIDEO

New Delhi: 9 सितंबर को भारत समेत दुनियाभर में Apple ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज और iPhone Air को लॉन्च किया। फोन के लॉन्च होते ही भारत में लोग इसका बेसब्री से इंतजार करने लगे थे। जिसके बाद इसी बिक्री शुरू होते ही यूजर्स में इसका गजब का क्रेज देखने मिला है। हर साल की तरह इस बार भी लोग इसे खरीदने के लिए लंबी कतार में खड़े रहे। जिसे देखकर कई लोग हैरान भी रह गए कि ऐसा भी क्या दीवानापन है।

iPhone के लॉन्च के पहले दिन ही देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के Apple स्टोर्स के बाहर ग्राहकों की लंबी कतारें नजर आईं। लोगों की होड़ देखकर दुकानदार भी हैरान रह गए। कई जगहों पर तो फोन को लेकर हंगामा भी हो गया। इतना ही नहीं कई जगहों पर तो मारपीट भी हो गई.

आधी रात से लगी कतारें

मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित देश के पहले Apple स्टोर पर iPhone 17 सीरीज खरीदने के लिए लोगों ने आधी रात से लाइन लगानी शुरू कर दी थी। एक ग्राहक इरफान, जो iPhone 17 Pro Max का नारंगी रंग का वेरिएंट लेने आए थे, ने बताया कि वह रात 8 बजे से ही लाइन में लग गए थे। उनका कहना था कि इस साल का नया डिजाइन और फीचर्स उन्हें काफी पसंद आए।

Apple ने इस बार अपनी Pro सीरीज़ के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है। इसके साथ ही नई iPhone 17 Pro सीरीज में A19 Pro Bionic चिप दी गई है, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल बनाती है। यूजर्स का कहना है कि नया डिजाइन और चिप बेहतर गेमिंग और ओवरऑल परफॉर्मेंस का वादा करता है।

दिल्ली में भी दिखा क्रेज

दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर पर भी नए iPhone की बिक्री के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे। यहां आए ग्राहकों ने बताया कि iPhone 15 Pro Max के बाद यह पहली बार है जब Apple ने अपने फ्लैगशिप फोन के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है। कैमरे और प्रोसेसर को भी अपग्रेड किया गया है, जिससे नए मॉडल को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

बेंगलुरु-पुणे में भी नजर आया दीवानापन

इस बार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और महाराष्ट्र के पुणे में हाल ही में खुले Apple स्टोर्स पर भी भारी भीड़ देखी गई। ये दोनों शहर पहली बार Apple लॉन्च डे का अनुभव कर रहे थे, और आधी रात से ही ग्राहक नए iPhone खरीदने के लिए कतार में खड़े नजर आए।

कीमत और ऑफर्स

iPhone 17 सीरीज को भारत में 82,900 Rs की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। iPhone Air की शुरुआती कीमत 1,19,900 Rs रखी गई है, जबकि iPhone 17 Pro सीरीज 1,34,900 Rs से शुरू होती है। Apple स्टोर्स पर ग्राहकों को 5,000 Rs तक का बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

 

Exit mobile version