Site icon Hindi Dynamite News

भीलवाड़ा में वीमेंस-डे पर महिलाओं का सम्मान, महिला अफसरों ने दिये ये बड़े संदेश

राजस्थान के भीलवाड़ा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भीलवाड़ा में वीमेंस-डे पर महिलाओं का सम्मान, महिला अफसरों ने दिये ये बड़े संदेश

भीलवाड़ा: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद के  नगर परिषद् स्थित टॉउन हॉल में जिला स्तरीय महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृठ कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम में एडीएम वंदना खोरवाल ने कहा कि आज का दिन महिलाओं द्वारा हासिल उपलब्धियों का गुणगान करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं पर चर्चा करने का है। पिछले कुछ वर्षों में महिलाएं काफी सशक्त हुई है और हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। लेकिन आज की मुख्य समस्या महिला सुरक्षा भी सामने आयी है। 

उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया कि मेरे जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आए। मेरे पिता के देहांत से हमारे जीवन में काफी कठिनाई आ गई थी। मेरे ऊपर छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी आ गई और चोरों तरफ नकारात्मक विचार वाले लोगों ने मुझे घेर लिया। लेकिन मैं अपने लक्ष्य के लिए डटी रही। मैने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार सफलता हासिल की। 

आईपीएस उषा यादव ने बताया कि आज के दौरे में महिलाओं को भी लक्ष्य देखना चाहिए और सपने को पूरा करने के लिए किसी भी बाधा का डटकर मुकाबला करना चाहिए।

इस दौरान सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला कलेक्टर नमित महेता, जिला प्रमुख बरजी देवी भील, सीएमएचओ डॉ.सी.पी. गोस्वामी और महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नगेंद्र तोलंबिया सहित कई अधिकारीगण मौजूद थे। 

Exit mobile version