ट्रेन से पैर फिसला तो प्लैटफॉर्म और पटरी के बीच जा गिरी महिला, ऐसे बची जान

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ ये कहावत सच में तब बदल गई जब एक महिला के ऊपर से ट्रेन गुज़रती रही फिर भी वह बच गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2024, 4:37 PM IST

बरेली: 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' ये कहावत सच में तब बदल गई जब एक महिला के ऊपर से ट्रेन गुज़रती रही फिर भी वह बच गई। ये घटना बरेली इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर घटी, जब महिला ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की और उनका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिर गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, काफी देर तक महिला के ऊपर से ट्रेन गुज़री जिसके बाद, वहां मौजूद जीआरपी कांस्टेबल सौरभ कुमार ने शोर मचाकर ट्रेन रुकवाई और नीचे घुसकर महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना में महिला के सिर पर थोड़ी चोटें आईं हैं। 

जीआरपी कांस्टेबल सौरभ कुमार

कैसे घटी ये घटना?

कहा जा रहा है कि महिला फतेहपुर हल्द्वानी की निवासी हैं और वह अपने पति के साथ काठगोदाम लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन से लखनऊ जा रही थी. इस दौरान महिला इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर कुछ सामान लेने के लिए उतर गई, जिसके बाद ट्रेन चलने लगी तो महिला जल्दी में ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती है। ऐसे में महिसा का पैर फिसल गया और वह प्लैटफॉर्म और पटरी के बीच गिर गई। 

महिला को सिर पर आईं चोटें

महिला को बचाने के बाद उन्हें इलाज के लिए रेलवे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका ट्रीटमेंट किया गया। महिला को सिर पर चोटें आई हैं जिसके लिए उन्हें कुछ टांके लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि इलाज करवाने के बाद महिला को उनके परिवार वाले घर ले गए। 
 

Published : 
  • 14 December 2024, 4:37 PM IST