Site icon Hindi Dynamite News

Wife Run Away With Boyfriend: पति को आशिक से पिटवा कर फुर्र हुई नई नवेली दुल्लन

मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति को प्रेमी से पिटावा दिया। सिर्फ इतना ही नहीं वह अपने आशिक संग फरार भी हो गई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के छतरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति को प्रेमी से पिटावा दिया। सिर्फ इतना ही नहीं वह अपने आशिक संग फरार भी हो गई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

दरअसल, छतरपुर जिले के मतगुंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गांव के रहने वाले आशीष अहिरवार की शादी लगभग 7 महीने पहले मनीषा अहिरवार से हुई थी। आशीष ने बताया कि, शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था। फिर उसे पता चला कि उसकी पत्नी का सूरज नाम के एक लड़के से प्रेमप्रसंग है। जब आशीष ने पत्नी को ऐसा करने से रोका तो उसने अपने पति के काले रंग को लेकर ताने मारने लगी। वह कहने लगी की तुम काले हो, मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती।

वहीं आशीष ने बताया कि, उसकी पत्नी मायके जाने का कहकर घर से निकली। वह घर से 50 हजार नकद, सोने-चांदी के गहने अपने साथ ले गई। वहीं से अपने आशिक सूरज के साथ फरार हो गई। सिर्फ इतना ही नहीं आशीष ने बताया कि, पत्नी के आशिक सूरज और उसके साथियों ने मेरे साथ मारपीट की और वीडियो बना लिया।

हीं घायल अवस्था में जब वह अपने घर पहुंचा तो उसे पता चला की उसकी पत्नी सूरज के साथ भाग गई। आशीष ने बताया कि, उसकी पत्नी उससे दो साल बड़ी थी। आशीष पढ़ा लिखा है और उसकी पत्नी कम पढ़ी लिखी थी। आशीष का कहना है कि, उसकी पत्नी दिखने में सुंदर है शायद यही वजह रही कि, वह मुझे छोड़कर चली गई।

 

Exit mobile version