Site icon Hindi Dynamite News

British PM Keir Starmer: कौन है किएर स्टार्मर जो बने ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री? जानिये उनका सियासी सफर

किएर स्टार्मर ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। वहीं मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी हार मान ली है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
British PM Keir Starmer: कौन है किएर स्टार्मर जो बने ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री? जानिये उनका सियासी सफर

नई दिल्ली: ब्रिटेन में मतगणना का दौरा जारी है। यहां लेबर पार्टी अब तक 387 सीटें जीत चुकी है, जबकि वर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी 94 सीटें ही जीत सकी है। ऐसे में ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री लेबर पार्टी के किएर स्टार्मर का बनना तय है। स्टार्मर 2020 में जर्मी कोर्बिन की जगह लेबर पार्टी के नए नेता चुने गए थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है। वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री व कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने अपनी हार मान ली है। साथ ही लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर को जीत की बधाई भी दे दी है।

कौन हैं किएर स्टार्मर
स्टार्मर का जन्म 1962 में लंदन में हुआ था। उन्होंने रीगेट ग्रामर स्कूल में पढ़ाई की। ये विश्वविद्यालय जाने वाले अपने परिवार के पहले व्यक्ति थे। स्टार्मर ने लीड्स यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की।

स्टार्मर शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं। वीकेंड पर वह अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। उनके जानने वालों का कहना है कि स्टार्मर खूब मजाक करते हैं और दोस्तों के प्रति वफादार रहते हैं।

1987 में उन्होंने बैरिस्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। 52 वर्ष की आयु में उन्होंने राजनीति में एंट्री ली थी। तब स्टार्मर होलबोर्न व सेंट पैनक्रास के सांसद बने। 2020 में किएर स्टार्मर को लेबर पार्टी का नया नेता चुना गया था। वह 61 साल के हैं। स्टार्मर से पहले ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी का नेतृत्व जर्मी कोर्बिन कर रहे थे। 2015 में ये पहली बार सांसद बने। 

Exit mobile version