Site icon Hindi Dynamite News

Coronavirus Symptoms: WHO ने बताए कोरोना वायरस के लक्षण, आप भी जानें सबसे खास लक्षण

कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया में अबतक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस के लक्षण आम सर्दी जुकाम से इतने मिलते-जुलते हैं कि इसके रोगियों की पहचान करना बड़ा मुश्किल है। इसी वजह से लोग तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। WHO ने कोरोना वायरस के कुछ लक्षण बताए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर आप भी जानिए क्या हैं कोरोना वायरस के लक्षण..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Coronavirus Symptoms: WHO ने बताए कोरोना वायरस के लक्षण, आप भी जानें सबसे खास लक्षण

नई दिल्लीः WHO ने कोरोना वायरस के कुछ लक्षणों के बारे में बताया है। इन लक्षणों को पहचानने के बाद हर कोई खुद की रक्षा कर सकता है।

1. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद पहले 5 दिनों में इंसान को सूखी खांसी आनी शुरू हो जाती है और फेफड़ों में तेजी से बलगम बनना शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़ें: भारत में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या, जानें ताजा आंकड़े

2. मरीज को तेज बुखार चढ़ने लगता है और उसके शरीर का तापमान काफी ज्यादा बढ़ जाता है।

3. कोरोना वायरस का शिकार होने के बाद पहले 5 दिनों में मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।

4.  कोरोना वायरस के रोगी को बदन में दर्द की भी शिकायत रहती है।

5. जिन लोगों को कोरोना वायरस होता है उन लोगों के गले में बहुत ही ज्यादा तेज दर्द होने लगता है। कभी-कभी ये दर्द इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि लोगों के गले में सूजन भी होने लगती है।

Exit mobile version