Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: शादी की तैयारी करने घर आया परिवार, तो टूटा ताला देख उड़ गए होश

रायवरेली के ऊँचाहार कस्बे के मकान को ताला लगाकर परिवार बाग में रहता था। एक शादी समारोह में शामिल होने से पहले परिवार के लोग घर पर तैयारी करने आये तो लाखों रुपये की चोरी की घटना का पता लगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: शादी की तैयारी करने घर आया परिवार, तो टूटा ताला देख उड़ गए होश

रायबरेली: बन्द घर में घुसे चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया। कस्बे के मकान को ताला लगाकर परिवार बाग में रहता था।  एक शादी समारोह में शामिल होने से पहले परिवार के लोग घर पर तैयारी करने आये तो लाखों रुपये की चोरी की घटना का पता लगा। मामला ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र का है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऊँचाहार थाना क्षेत्र के मोहल्ला तकिया नूर शाह मोहल्ले निवासी नबी बख्श क्षेत्र के अरखा स्थित तराई बाग में बागानी का काम करते हैं। कस्बे के घर में ताला बन्द करके वह परिवार समेत बाग में रहते हैं। गुरुवार की सुबह उनका परिवार एक शादी समारोह शामिल होने के लिए तैयार होने के नगर स्थित घर आया था। गेट खोलकर अन्दर गए तो देखा सारा सामान बिखरा था।

किसी अनहोनी की आशंका होने पर सामना की जाँच की तो पता चला कि आलमारी का ताला और पेटी की कुण्डी टूटी है। उनकी दो बेटियों और दो बहुओं के कीमती जेवर, तांबे पीतल के बर्तन, दहेज का सामान समेत करीब तीन लाख रुपए की नकदी गायब थी। कुल 10 लाख रुपए की कीमत का सामान व नकद चोरी होने की गृह स्वामी ने जानकारी दी। पीड़ित ने ऊँचाहार कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की माँग की है।कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी हुई। जांच कराई जा रही। जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।

Exit mobile version