Site icon Hindi Dynamite News

जब डिप्टी सीएम ने खुद कपड़ा ले साफ की भगवान बुद्ध की मूर्ति तो उड़े अफसरों के होश, जमकर हुई किरकिरी

महराजगंज जिले में प्रशासन कितना शानदार काम कर रहा है इसकी पोल जिले की समीक्षा करने आये उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने खोलकर रख दी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जब डिप्टी सीएम ने खुद कपड़ा ले साफ की भगवान बुद्ध की मूर्ति तो उड़े अफसरों के होश, जमकर हुई किरकिरी

महराजगंज: शुक्रवार को जिला प्रशासन के आला अफसरों के चेहरे पर उस वक्त तोते उड़ने लगे जब भगवान बुद्ध की मूर्ति पर माल्यार्पण करने गये उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को जबरदस्त गंदगी मूर्ति और चबूतरे पर देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

आला अफसरों की इस भयानक लापरवाही को देख पाठक ने खुद ही मूर्ति की सफाई शुरु कर दी। काम आया बगल में खड़े जिलाध्यक्ष का गमछा।

इसी गमछे के कपड़े से पाठक ने मूर्ति और चबूतरे की सफाई की। इससे उन्होंने भगवान बुद्ध के प्रति अपने प्रेम को तो दर्शाया ही साथ ही अफसरों को कड़ा संदेश दिया।

Exit mobile version