Site icon Hindi Dynamite News

टेबलेट में नहीं मिली सिम तो जमकर गरजे शिक्षक, धरना प्रदर्शन की दी कड़ी चेतावनी

प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षा विभाग के महानिदेशक को धरना प्रदर्शन की कड़ी चेतावनी दी है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टेबलेट में नहीं मिली सिम तो जमकर गरजे शिक्षक, धरना प्रदर्शन की दी कड़ी चेतावनी

फरेंदा (महराजगंज): जनपद महराजगंज के विकास खण्ड धानी के बीआरसी पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई धानी ब्लाॅक ने सोमवार को शिक्षा विभाग के महानिदेशक को संबोधित एक ज्ञापन एबीएसए को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षकों को टेबलेट तो दे दिए गए किंतु आज तक सिम नहीं दी गई। इससे तमाम समस्याएं आने के साथ ही हमारा वेतन बाधित कर हमारा शोषण किया जा रहा है। 
यह रही मांग
ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा बच्चों की हाजिरी लगाने, मिड डे मील की सूचना एवं अन्य कार्यों के लिए टेबलेट दिया गया है। लेकिन आज तक सिम नहीं उपलब्ध कराई गई। इसको लेकर वेतन कटौती भी की जा रही है। ब्लाॅक अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद मिश्र ने संवाददाता को बताया कि मामलों को लेकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर समस्याएं भी रखी किंतु चार माह बाद भी कोई हल नहीं निकला। अगर जल्द हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 
यह रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने वालों में शिक्षक संघ के महामंत्री विनोद कुमार सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे। 

Exit mobile version