Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: रायबरेली में मौसम ने ढाया कहर! कई इलाकों में बिजली गुल; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल?

रायबरेली में आज हुई बेमौसम बरसात में मौसम तो ठंडा कर दिया लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें भी पैदा कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli News: रायबरेली में मौसम ने ढाया कहर! कई इलाकों में बिजली गुल; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल?

रायबरेली: जिले में गुरुवार सुबह से जारी बारिश ने मौसम को ठंडा और खुशनुमा बना दिया, लेकिन यह बारिश किसानों के लिए राहत के साथ-साथ परेशानी भी लेकर आई है। रायबरेली के सरेनी, लालगंज, महाराजगंज, हरचंदपुर और शहर के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे रबी की फसल पर खतरा मंडरा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ घंटों तक बारिश जारी रह सकती है, जिससे किसानों की चिंता गहरा गई है। खेतों में गेहूं और चना जैसी फसलें तैयार खड़ी हैं, लेकिन कई इलाकों में अभी कटाई और थ्रेसिंग का काम पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

बारिश के कारण जिले में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। कई गांवों में बिजली पूरी तरह से ठप हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, थाना गुरुबख्शगंज क्षेत्र के खगिया खेड़ा गांव के पास बांदा-बहराइच मार्ग पर एक विशाल पेड़ गिर गया, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। मार्ग पर भीषण जाम लग गया और यात्रियों को कई घंटों तक फंसे रहना पड़ा।

जहां एक ओर मौसम ने राहत पहुंचाई है, वहीं दूसरी ओर यह बारिश किसानों और आम लोगों के लिए कई परेशानियां भी लेकर आई है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं, वहीं बिजली विभाग और नगर निकायों की टीमों को तत्काल कार्रवाई के लिए सतर्क कर दिया गया है।

Exit mobile version